Advertisement

मनोरंजन

दीपि‍का-अनुष्का ने पतियों संग जलाया दीया, मांगी कोरोना दूर भगाने की दुआ

aajtak.in
  • 05 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 10:34 PM IST
  • 1/7

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील पर भारत की जनता ने रविवार रात 9 बजे अपने घरों की बत्तियां 9 मिनट के लिए बुझाकर दीये और मोबत्तियां जलाईं. इसमें बॉलीवुड के स्टार्स ने भी अपना योगदान दिया. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अपने घर की बालकनी में आए और 9बजे9मिनट को सपोर्ट किया.

  • 2/7

रणवीर और दीपिका ने बालकनी में मोमबत्ती जलाई. दोनों ने एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसमें दोनों साथ खड़े हैं और रणवीर के हाथ में मोमबत्ती है. फोटो के कैप्शन में रणवीर ने लिखा, '#9pm9minutes.'

  • 3/7

वहीं अनुष्का शर्मा और उनके विराट कोहली भी अपने घर में दीया जलाकर पीएम को सपोर्ट करते नजर आए. अनुष्का ने सोशल मीडिया पर बहुत सुंदर फोटो पोस्ट किए हैं.

Advertisement
  • 4/7

अनुष्का ने इसके साथ एक लंबी पोस्ट भी लिखी है. उन्होंने लिखा, 'मैं सालों से दीया जलती आ रही हूं. मैं जब भी कोई दीया जलाती हूं तो रास्ता ढूंढती हूं, जिससे मेरे अन्दर का अंधेरा खत्म हो जाए.

जब से दुनियाभर में ये महामारी फैली है, मैं भगवान से यही दुआ कर रही हूं, उन लोगों के लिए जो अपने परिवार से दूर रहते, जो अपनी जान गंवा रहे हैं, जो जरूरतमंद हैं, जिनकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई है, जिनकी नौकरी का कोई अता पता नहीं है, हेल्थकेयर प्रोफेशनल जो दिन-रात मेहनत कर रहे हैं.'

  • 5/7

अनुष्का ने आगे लिखा, 'तो आज मैंने और ज्यादा दिल से दुआ की और भारत के साथ मिलकर दीया जलाया. हम सब एक दूसरे के लिए दुआ कर रहे हैं. दुआएं कभी खाली नहीं जातीं.'

  • 6/7

बता दें कि कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते देशभर में लॉकडाउन लगा हुआ है. सभी स्टार्स और आम जनता घर में बंद हैं. ऐसे में सभी कुकिंग और सफाई कर रहे हैं. दीपिका भी रणवीर सिंह को अलग-अलग डिश बनाकर खिला रही हैं.

Advertisement
  • 7/7

इसके अलावा सभी लोग मस्ती करने में भी लगे हुए हैं. हालांकि सभी के अन्दर थोड़ा डर भी है. जनता हो या स्टार्स सभी इस महामारी के जल्द खत्म होने और सबकुछ ठीक होने का इन्तजार कर रहे हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement