'दंगल' में गीता फोगाट के रोल में नजर आईं फातिमा सना शेख आमिर खान के परिवार के काफी करीब हैं. 'दंगल' के बाद वो आमिर के साथ फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में भी नजर आएंगी.
शनिवार को फातिमा ने आमिर के परिवार के संगबकरीद मनाई. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो आमिर, किरण राव और आमिर की बेटी ईरा के साथ हैं.
फातिमा और ईरा एक साथ कई जगह नजर आ चुकी हैं. फातिमा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में ईरा संग कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं. फातिमा साड़ी में और ईरा ब्लू लहंगे में नजर आ रही हैं.
फातिमा का कहना है कि उन्हें अच्छी फिल्मों से मतलब है. बड़ी बजट या छोटी बजट फिल्मों से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. फिल्म में ऐसा कुछ होना चाहिए जिससे आप एक्साइटेड हो और 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में मुझे वैसा कुछ दिखा. मैंने इस फिल्म के लिए बहुत से ऑडिशन्स दिए. अगर मैं कोई फिल्म करना चाहती हूं तो उसके लिए मैं कुछ भी करूंगी.
फातिमा कहती हैं कि वो खुद पर बहुत ज्यादा प्रेशर लेती हैं. लेकिन यह एक तरह से अच्छा भी है क्योंकि यह मुझे अपना बेस्ट देने के लिए प्रेरित करता है.
फातिमा ने 'दंगल' की तरह ही 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' का भी ऑडिशन दिया था. फातिमा ने बताया कि जब तक डायरेक्ट, प्रोड्यूसर, राइटर आपके काम से खुश नहीं होते तब तक वो आपको फिल्म में नहीं लेते.