Advertisement

मनोरंजन

इतनी बड़ी हो गई आमिर खान की पोती, एयरपोर्ट पर पापा के साथ आई नजर

aajtak.in
  • 08 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST
  • 1/7

इमरान खान हाल ही में अपनी बेटी इमारा मलिक खान के साथ नजर आए. उनकी बेटी 3 साल की हो गई है.

  • 2/7

हाल ही में वह अपनी मम्मी अवंतिका और पापा के साथ एयरपोर्ट पर नजर आई.

  • 3/7

वैसे इमारा अपने चाचा आजाद से कम क्यूट नहीं है. पिछले दिनों दोनों की साथ में एक फोटो भी वायरल हुई थी.

Advertisement
  • 4/7

बता दें कि आजाद आमिर खान और किरण राव का बेटा है और इमारा का हमउम्र भी है.

  • 5/7

आमिर खान रिश्ते में इमरान के मामा लगते हैं. इस लिहाज से वह इमारा के दादा हुए और आजाद इस क्यूट बच्ची का चाचा.

  • 6/7

वैसे दूसरे स्टार किड्स की तरह इमारा इस तरह दूसरों के सामने नजर नहीं आती है. इमरान और अवंतिका इस बात को लेकर बेहद कॉन्शस रहते हैं.

Advertisement
  • 7/7

खास बात ये है कि पेरेंटिंग के लिए अवंतिका आमिर और उनकी एक्स वाइफ रीना को फॉलो करना चाहती हैं. उनका मानना है कि इस एक्स कपल ने अपने दोनों बच्चों - जुनैद और इरा को बहुत अच्छी परवरिश दी है. Pics: Yogen Shah

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement