Advertisement

मनोरंजन

आमिर की इस एक्ट्रेस को अब नहीं मिलती फिल्में, TV में करना पड़ा ऐसा रोल

aajtak.in
  • 22 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 11:07 AM IST
  • 1/10

आमिर खान ने फिल्म 'लगान' से ग्रेसी सिंह को बॉलीवुड में लॉन्च किया था. फिल्म सुपरहिट रही थी, लेकिन अब ग्रेसी को फिल्मों में काम नहीं मिलता. इसीलिए उन्होंने टीवी का रुख कर लिया है.

  • 2/10

ग्रेसी का जन्म दिल्ली में हुआ था. ग्रेसी के पिता स्वर्ण सिंह प्राइवेट कंपनी में जॉब करते थे और मम्मी वरजिंदर कौर टीचर थीं. ग्रेसी के पेरेंट्स चाहते थे कि ग्रेसी डॉक्टर या इंजीनियर बने, लेकिन ग्रेसी ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा.

  • 3/10

ग्रेसी फिल्मों में आने से पहले टीवी सीरियल्स कर चुकी हैं. उन्होंने जीटीवी के शो 'अमानत' में घर से भागी हुई लड़की का रोल निभाया था.

Advertisement
  • 4/10

ग्रेसी ने अपने करियर में तीन सुपरहिट फिल्में दी हैं. जिसमें लगान, गंगाजल और मुन्नाभाई एमबीबीएस का नाम है. 2001 में आमिर के साथ फिल्म 'लगान' में नजर आई थीं. 'लगान' ऑस्कर में विदेशी भाषा की फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेट भी हुई थी. 'लगान' के डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर को फिल्म के लिए एक भोली-भाली लड़की चाहिए थी. ग्रेसी इस रोल में एकदम फिट बैठ रही थीं.

  • 5/10

इसके बाद साल 2003 में ग्रेसी, अजय देवगन के साथ फिल्म 'गंगाजल' में नजर आईं. फिल्म में ग्रेसी का रोल बहुत छोटा था. इसी साल वो अनिल कपूर और प्रीति जिंटा के साथ फिल्म 'अरमान' में भी नजर आई थीं.

  • 6/10

साल 2004 में ग्रेसी सुपरहिट फिल्म 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' में दिखीं.

Advertisement
  • 7/10

इसके बाद ग्रेसी का फिल्मी करियर ग्राफ गिरने लगा. अरसे बाद उन्होंने कुछ बी और सी ग्रेड मूवीज भी की

  • 8/10

फिल्मों में काम बनता ना देख ग्रेसी ने एक बार फिर छोटे पर्दे की ओर रुख किया. उन्होेेंने सीरियल 'जय संतोषी मां' में टाइटल रोल किया. शो अब ऑफ एयर हो चुका है.

  • 9/10

 ग्रेसी एक ट्रेन्ड क्लासिकल डांसर भी हैं.

Advertisement
  • 10/10

इसी साल 7 अप्रैल को ग्रेसी की फिल्म 'ब्लू माउंटेंन्स' भी रिलीज हुई थी. फिल्म में ग्रेसी सिंगर के रोल में थीं .

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement