Advertisement

मनोरंजन

दादा के साथ फैंस से मिलीं आराध्या, बाद में बताया थोड़ी डरी हुई थी

aajtak.in
  • 30 मई 2017,
  • अपडेटेड 10:12 AM IST
  • 1/13

हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन अपने फैंस से मिले और साथ में थीं उनकी पोती आराध्या. जानें- फैंस से मिलने के बाद आराध्या को कैसा लगा और वो क्या बोलीं.

  • 2/13

आराध्या की मम्मी और अभिनेत्री ऐश्वर्या राय अक्सर अपनी बेटी के साथ नजर आती हैं लेकिन हाल में आराध्या अपने दादा अमिताभ बच्चन के साथ नजर आईं.

  • 3/13

दरअसल अमिताभ बच्चन हर रविवार को अपने बंगले जलसा के बाहर इंतजार कर रहे अपने फैंस से मिलते हैं.

Advertisement
  • 4/13

लेकिन इस संडे इस संडे उनके साथ उनकी पोती आराध्या और बहू ऐश्वर्या भी उनके साथ नजर आईं.

  • 5/13

तीनों को देखकर उनके फैंस काफी खुश थे.

  • 6/13

अमिताभ बच्चन ने खुद ये तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा कि फैंस से मिलने के बाद आराध्या ने बताया कि वो थोड़ी डरी हुईं थी.

Advertisement
  • 7/13

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब दादा के साथ आराध्या फैंस से मिली हों.

  • 8/13

आराध्या साल 2013 में भी पापा अभिषेक बच्चन, मां ऐशवर्या राय और दादा अमिताभ बच्चन के साथ फैंस से मिली थीं.

  • 9/13

इसके बाद साल 2016 में भी आराध्या फैंस से मिल चुकी हैं.

Advertisement
  • 10/13

कुछ समय पहले ही अमिताभ ने कांस की एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें ऐश्वर्या और आराध्या थे और उसके साथ लिखा था 'बहुरानी और हमारी रानी'.

  • 11/13

इससे पहले भी अमिताभ बच्चन ने अपनी बेटी श्वेता नंदा की एक तस्वीर इंस्टा अकाउंट पर शेयर की थी.

  • 12/13

अपने फैंस से मिलते अमिताभ बच्चन.

  • 13/13

अपने फैंस से मिलते अमिताभ बच्चन. (तस्वीरें अमिताभ बच्चन के सोशल मीडिया अकाउंट और ब्लॉग से भी ली गई हैं)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement