Advertisement

मनोरंजन

30 सालों में इतना बदल गए फिल्म आशिकी के सितारे, कई हुए गुमनाम

aajtak.in
  • 17 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 8:23 PM IST
  • 1/7

साल 1990 में आई महेश भट्ट की रोमांटिक ड्रामा फिल्म आशिकी आज भी हिंदी सिनेमा की पॉपुलर लव स्टोरीज में से एक मानी जाती है. नए-नवेले सितारों के साथ बनाई गई इस फिल्म ने अपने जमाने में सफलता के कई मुकाम हासिल किए थे. इस फिल्म के गाने जितने मशहूर हुए उतनी ही पॉपुलैरिटी फिल्म के एक्टर्स को भी मिली.

  • 2/7

एक्टर राहुल रॉय फिल्म आशिकी की वजह से रातोरात सुपरस्टार बन गए. आशिकी की वजह से राहुल रॉय लड़कियों में खासे लोकप्रिय हुए. मजेदार बात यह है कि इनमें एक नाम करीना कपूर खान का भी शामिल है.

  • 3/7

लेकिन पहली फिल्म से फेमस होने के बावजूद राहुल बॉलीवुड में ज्यादा टिक नहीं पाए. अचानक राहुल लाइमलाइट से गायब हो गए और फिर कुछ साल बाद बिग बॉस सीजन 1 में आए. अब कई सालों बाद राहुल रॉय L.A.C (LIVE THE BATTLE) नाम की फिल्म में काम करते दिख सकते हैं.

Advertisement
  • 4/7

फिल्म आशिकी 90 के दशक की सबसे पॉपुलर फिल्मों में गिनी जाती है. ना सिर्फ फिल्म के गानें सुपरहिट हुए थे बल्कि फिल्म की कास्ट को भी उस समय खूब शोहरत मिली थी. फिल्म में जहां एक तरफ लीड एक्टर के रोल में राहुल रॉय थे वहीं लीड एक्ट्रेस के रोल में अनु अग्रवाल थीं.

फिल्म आशिकी ने एक्ट्रेस अनु अग्रवाल को खूब फेम दिया मगर वे इस फेम को कभी भी बरकरार नहीं रख सकीं. अब लोग उनके करियर की वजह से उन्हें नहीं याद रखते हैं बल्कि वो बीते समय में हुए अपने ट्रान्सफॉर्मेशन की वजह से जानी जाती हैं.


  • 5/7

फिल्में छोड़ने के बाद अनु अग्रवाल बहुत सिंपल जीवन बीता रही हैं. उनका लुक, स्टाइल सब इतना बदल चुका है कि वो पहचान में ही नहीं आतीं. ये सब हुआ एक हादसे की वजह से हुआ जिसने उनकी जिंदगी को ऐसा बदल कर रख दिया था. इसकी वजह से फिल्म इंडस्ट्री से गुमनाम हो गईं और लोगों ने भी उनकी खोज-खबर लेना बंद कर दिया.

साल 1996 में देव आनंद की फिल्म रिटर्न ऑफ द ज्वेल थीफ में एक्ट्रेस आखिरी बार फिल्मी पर्दे पर नजर आई थीं. इसके बाद से अब तक उनकी कोई भी फिल्म नहीं आई है.

  • 6/7

अनु और राहुल के अलावा एक्टर दीपक तिजोरी ने भी आशिकी फिल्म में अहम भूमिका निभाई थी उनके किरदार को भी लोगों ने खूब पसंद किया था. दीपक ने आशिकी के बाद भी फिल्मों में काम जारी रखा. वे कभी हीरो तो कभी विलेन बने नजर आए.

Advertisement
  • 7/7

दीपक तिजोरी को फिल्म Tom, Dick, and Harry 2 को पिछली बार देखा गया था. इसके अलावा हॉलीवुड की एनिमेटेड फिल्म Incredibles 2 के हिंदी वर्जन में उन्होंने अपनी आवाज दी थी. एक्टिंग के अलावा दीपक डायरेक्शन में भी अपना हाथ आजमा चुके हैं.


दीपक तिजोरी, राहुल रोया और अनु अग्रवाल संग कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में भी नजर आए थे. यहां इन सभी के लुक को देखर फैन्स और दर्शक हैरान थे.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement