Advertisement

मनोरंजन

सोनू ने मुंडवाया सिर, मौलवी ने कहा- अब पहनाएंगे जूते की माला

aajtak.in
  • 19 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST
  • 1/7

बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम के अजान पर किए गए ट्वीट का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. कंट्रोवर्सी अभी भी रूकी नहीं है. बुधवार को प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित किया. इसके बाद सोनू ने सिर भी मुंडावाया.

  • 2/7

बता दें कि पश्चिम बंगाल माइनॉरिटी यूनाइटेड काउंसिल के वाइस प्रेसीडेंट सैयद शा कादिरी ने सोनू निगम के खि‍लाफ फतवा जारी किया था और कहा था कि जो कोई भी सोनू निगम को गंजा करेगा और पुराने जूते की माला पहनाएगा उसे 10 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा.

  • 3/7

अजान विवाद और मौलवी के बयान के बाद सिंगर सोनू निगम ने मौलवी की इस चुनौती को स्वीकार करते हुए  मौलवी आतेफ अली अल-कादरी को भी वहां शामिल होने के लिए कहा था.

Advertisement
  • 4/7

इसी चुनौती को पूरा करने के लिए सोनू निगम ने अपने ट्विटर अकांउट पर एक ट्वीट पोस्ट कर लिखा है कि आज दोपहर दो बजे आलिम हाकिम मेरे घर आएंगे और मैं अपना सर मुंडवाने वाला हूं. सोनू ने अपने इस ट्वीट में मौलवी को 10 लाख रुपये तैयार रखने के लिए कहा था.

  • 5/7

सोनू ने ट्वीट कर मीडिया को भी अपने घर में इंनवाइट करा था. प्रेस कान्फ्रेंस में सोनू ने कहा है कि ना मैं सेक्यूलर हूं और ना ही मैं राइट विंग हूं ना लेफ्ट विंग. असल में मैं माइनरिटी हूं.

  • 6/7

सैयद शा कादिरी ने फतवा जारी करते हुए कहा कि सिंगर सोनू निगम ने धर्मनिरपेक्ष भारतीय संविधान का अपमान किया है, जिस कारण उन्हें देश के बाहर निकाल देना चाहिए. सोनू निगम को राष्ट्रद्रोही बताते हुए कादिरी ने कहा कि किसी के पास किसी भी अन्य धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का हक नहीं है.

Advertisement
  • 7/7

सोनू नि‍गम ने कहा है कि वो पैगंबर का अपमान नहीं करना चाहते थे अगर इसे किसी ने मुद्दा बनाया है तो मेरा उद्देश्य ये नहीं था. ट्विटर में आदमी सोच समझ कर छोटा-छोटा लिखता है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement