आज अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की शादी के 10 साल पूरे हो गए हैं.
इस मौके पर अभिषेक अपनी पत्नी ऐश्वर्या और बेटी आराध्या के साथ भगवान का आशीर्वाद लेने सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे.
अभिषेक सफेद कुर्ता-पायजामा और ऑरेंज जैकेट में नजर आए.
ऐश्वर्या ने हल्के रंग का सलवार-कमीज पहना था.
आराध्या व्हाइट और ऑरेंज सूट में नजर आईं.
अभिषेक और ऐश्वर्या ने 20 अप्रैल 2007 को शादी की थी.
दोनों के बीच तकरार की भी खूब खबरें आती हैं.
हाल ही में ऐश्वर्या के पिता का निधन हो गया था. इस मौके पर पूरा बच्चन परिवार ऐश्वर्या के साथ खड़ा था.
ऐश्वर्या के पिता के निधन के कारण इस साल दोनों अपनी वैडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट नहीं करेंगे.
ऐश्वर्या से शादी से पहले अभिषेक का नाम करिश्मा कपूर और रानी मुखर्जी के साथ जुड़ चुका है.
करिश्मा और अभिषेक की तो सगाई भी हो गई थी, लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से दोनों शादी के बंधन में नहीं बंध पाए.
वहीं ऐश्वर्या का नाम सलमान खान से जुड़ा था.