बॉलीवुड की ऐसी कई जोड़ियां हैं जो रील और रियल लाइफ में आज एक-दूसरे के साथ हैं. लेकिन बॉलीवुड का एक ऐसा ही कपल रानी मुखर्जी और अभिषेक बच्चन जिनकी रील लाइफ रीयल लाइफ में बदलने वाली थी लेकिन किसी वजह से इनको अलग होना पड़ा और अब दोनों ही अपनी रियल लाइफ शादी में खुश हैं और दोनों बेबी गर्ल्स के प्राॅउड पेरेंट्स हैं.
रानी मुखर्जी और अभिषेक बच्चन ने साथ में कई फिल्में की. ‘बंटी और बबली', 'युवा', 'कारगिल', 'कभी अलविदा ना कहना', 'लागा चुनरी में दाग', 'बस इतना सा ख्वाब है'’ जैसी फिल्मों में साथ काम करते-करते दोनों को कब प्यार हो गया उन्हें पता ही नहीं चला.
फिल्म 'युवा' के दौरान एक्ट्रेस रानी मुखर्जी और अभिषेक बच्चन एक दूसरे के करीब भी आए और उनके प्यार का सिलसिला इतनी दूर तक बढ़ा की दोनों की शादी की बातें होने लगीं.
लेकिन रानी मुखर्जी और अभिषेक बच्चन की जोड़ी को किसी की नजर लगी. इस शादी के लिए मना सबसे पहले अभिषेक बच्चन की मां और अपने जमाने की मशहूर एक्ट्रेस जया बच्चन ने किया. जया बच्चन को रानी और अभिषेक की जोड़ी पसंद नहीं थी.
जया बच्चन बहू के रूप में एक ऐसी लड़की खोज रही थीं, जिसका बॉलीवुड इंडस्ट्री से कोई नाता ना हो, जिसे घर का काम-काज आता हो और जो आजकल के मॉडर्न युग से ज्यादा ताल्लुक ना रखती हो.
वहीं रानी मुखर्जी जया बच्चन की इस सोच से बिलकुल अलग थीं. रानी मुखर्जी स्टाइलिश और बेबाक नेचर की हैं. रानी को दिलखोल कर अपनी बात कहने की आदत है. रानी के इसी बिंदास नेचर की वजह से जया बच्चन रानी को अपनी बहू नहीं बनाना चाहती थीं. इसी बड़ी वजह से रानी और अभिषेक की शादी नहीं हो सकी.
रानी से शादी टूटने के बाद अभिषेक बच्चन की लाइफ में ऐश्वर्या राय ने कदम रखा जिसकी वजह से अभिषेक ने रानी से दूरियां बढ़ानी शुरू कर दी. रानी मुखर्जी ने इसके बाद अपने करियर और फिल्मों पर फोकस करना शुरू किया और आगे बढ़ गईं.
20 अप्रैल 2007 को अभिषेक बच्चन ने एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय से शादी की और 21 अप्रैल 2014 को रानी मुखर्जी ने डाइरेक्टर आदित्य चोपड़ा के साथ शादी के बंधन में बंध गई. फिलहाल अब ये दोनों ही जोड़ी अपनी-अपनी शादीशुदा जिन्दगी खुशी-खुशी बिता रहे हैं.