अभिषेक बच्चन इन दिनों फिल्मों से ज्यादा अपनी कबड्डी टीम पिंक पैंथर्स को लेकर व्यस्त रहते हैं.
हाल ही में प्रो कबड्डी लीग के दौरान उनकी टीम की भिड़ंत थी यु मुंबा से. इसे देखने अभिषेक अकेले नहीं पहुंचे. उनकी टीम को चीयर्स करने के लिए उनके साथ पत्नी ऐश्वर्या राय और बेटी आराध्या भी मौजूद थीं.
जैसा कि ज्यादातर मौकों पर ऐश और आराध्या एक जैसे रंग के कपड़े पहने नजर आती थीं. इस बार भी दोनों पिंक कलर में दिखीं. हालांकि इस बार पिंक पहनना बनता भी है क्योंकि टीम का नाम भी पिंक पैंथर्स ही है.
इस बार ऐश जहां फोटोग्राफर्स को देखकर काफी खुश नजर आईं. वहीं आराध्या और अभिषेक ने फोटोग्राफर्स की तरफ ज्यादा ध्यान नहीं दिया. पापा अभिषेक और आराध्या कुछ उदास भी दिखे.
हालांकि भिडंत के नतीजे भी कुछ खास नहीं रहे. पिंक पैंथर्स को यू मुंबा के सामने हार का सामना करना पड़ा. फिर भी फैंस ने उनकी शानदार परफॉर्मेंस को काफी सराहा.
ऐश्वर्या जल्द ही अनिल कपूर के साथ फन्ने खान की शूटिंग शुरू करने वाली हैं. हो सकता है इसीलिए वह परिवार के साथ ज्यादा समय बिताना चाह रही हों.
हालांकि अभिषेक अपने फिल्मी करियर में आगे किन प्रोजेक्ट्स में बिजी होंगे, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है.