आज बॉलीवुड के बिग बी के घर किसी खास का जन्मदिन हैं. आज यानी की 6 दिसंबर को पूरा बच्चन परिवार श्वेता बच्चन की बेटी नव्या नवेली नंदा का बर्थडे सेलिब्रेट कर रहा है. नव्या आज 22 साल की हो गई हैं. इस मौके पर हर कोई नव्या को खूब सारी शुभकामनाएं दे रहा है.
इसी लिस्ट में अभिषेक बच्चन भी अपनी भांजी को बर्थडे विश करना नहीं भूले हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक क्यूट पिक्चर शेयर करते हुए लिखा है' हैपी बर्थडे नव्या, मामू आप से बहुत प्यार करते हैं'.
नव्या की मां श्वेता बच्चन ने भी अपनी बेटी के लिए बर्थडे के मौके पर एक स्वीट मेसेज शेयर किया है. उन्होंने बताया है कि वो नव्या से बहुत प्यार करती हैं और उन्ही की वजह से कई लोगों की जिदंगी रोशन हो रही है.
वैसे ये पहली बार नहीं है जब श्वेता बच्चन ने अपनी बेटी के लिए प्यार जाहिर किया हो. वो लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से अपने दोनों बच्चे नव्या और अगस्त्य के साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
नव्या के जन्मदिन से पहले श्वेता ने अपने बेटे अगस्त्य के बर्थडे पर भी सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं व्यक्त की थी. उन्होंने लिखा था ' हैपी बर्थडे, तुम्हारे साथ ये 19 साल काफी इमोशनल रहे हैं. मुझे लगता है अब हम दोनों को बड़ा हो जाना चाहिए. मैं तुम से बहुत प्यार करती हूं '.
वैसे बच्चप परिवार के जबरदस्त स्टारडम के चलते एक बात हमेशा चर्चा का विषय रहती है कि क्या नव्या भी बॉलीवुड में करियर बनाने वाली हैं.