गौरी और शाहरुख खान का सबसे छोटा बेटा अबराम जितनी क्यूट है, उतने ही बड़े उसे लेकर विवाद हैं. 27 मई 2017 को अबराम 4 साल का हो गया है.
तमाम सेलिब्रेटी किड्स को लेकर लोगों में क्रेज रहता है. लेकिन इन सभी में सबसे आगे है अबराम. आजकल तो शाहरुख जहां जाते हैं, अबराम उनके साथ होता है.
पिछले दिनों अबराम पापा शाहरुख के साथ डेंटिस्ट के पास भी गया था. पापा-बेटा दोनों ही थोड़े सीरियस मूड में दिखे थे लेकिन ये नहीं पता कि इनमें से मरीज कौन था!
वैसे अबराम के बर्थ के साथ ही कई विवाद उठ गए थे. जब शाहरुख और गौरी ने खुलासा किया था कि उनको तीसरा बेटा हुआ है तो सभी शॉक्ड थे. तभी ये विवाद उठा था कि 50 की उम्र पर पहुंच रहे शाहरुख को तीसरे बच्चे की क्या जरूरत थी.
फिर ये बात खुली कि अबराम का जन्म सरोगेसी से हुआ है. और सभी जानना चाहते थे कि उसे जन्म देने वाली मां कौन है.
इसी बीच नाम सामने आया गौरी की भाभी का. बताया जाता है कि उस समय गौरी के भाई अपनी वाइफ को देखने हॉस्पिटल भी नहीं गए थे ताकि अबराम को लेकर फिजूल के विवाद न हों. लेकिन इस बारे में किसी की ओर से कभी कुछ कहा नहीं गया है.
अबराम के होने के साथ ही कुछ और बातें भी उठीं. कहा गया कि शाहरुख खान को आर्यन से उसके फीचर्स के चलते ज्यादा उम्मीद नहीं थी. लिहाजा उन्होंने जेनेटिक्स तय करते हुए ऐसा बच्चा पैदा किया जिसमें स्टार वैल्यू हो. अगर वाकई ऐसा है... तो शाहरुख अपने एक प्लान में पूरी तरह सफल हैं.
अबराम का नाम जब सामने आया तो भी शाहरुख खान के छोटे बेटे पर खूब विवाद हुआ था. मामला धर्म से जुड़ गया था.
इसके बाद गौरी और शाहरुख ने एक स्टेटमेंट के जरिए इस पर कंट्रोवर्सी खत्म करने को कहा था.
इन बातों के बीच अबराम के जन्म को लेकर शाहरुख खान पर भ्रूण में लिंग जांच कराने का आरोप भी लगा था.
शाहरुख ने इसका जोरदार विरोध करते हुए स्टेटमेंट दी थी कि वह पढ़े-लिखे हैं और तंग सोच के इस दायरे से बाहर हैं.
लेकिन अबराम को लेकर सबसे बड़ा जो विवाद था, उससे उनका पूरा परिवार हिल गया था.
हाल ही में टेड टॉक्स में खुद शाहरुख ने उसका खुलासा किया था. शाहरुख का कहना था कि ऐसी बात के बारे में वह कभी सपने में भी नहीं सोच सकते थे.
दरअसल, कई लोगों ने शुरुआत में यह कबूला ही नहीं था कि अबराम बॉलीवुड के बादशाह का बेटा है. अबराम को आर्यन का लवचाइल्ड बताया गया था.
यही नहीं, उस समय आर्यन का यूरोप में एक विदेशी लड़की के साथ तेज स्पीड में गाड़ी चलाता वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसे शाहरुख ने फेक बताया था.
शाहरुख का कहना है कि आर्यन आज भी इस बात से परेशान होता है. क्योंकि उसके पास अभी तक यूरोप में ड्राइव करने का लाइसेंस नहीं है.
शाहरुख का कहना है कि आर्यन को छोटे भाई अबराम से बहुत प्यार है लेकिन इस अफवाह से उसे गहरा धक्का लगा था.