टाडा अदालत ने अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम को 1993 में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के मामले में सजा सुनाई है. सलेम को बम ब्लास्ट का मुख्य साजिशकर्ता मानते हुए मुस्तफा और मोहम्मद दोसा, फिरोज राशिद खान, करीमुल्ला शेख, ताहिर मर्चेंट को भी दोषी करार दिया था. जबकि एक आरोपी को अदालत ने बरी कर दिया था. मुंबई के माफिया वर्ल्ड में दाऊद के बाद अबू सलेम ऐसा शख्स माना जाता है, जिसके खौफ से बॉलीवुड कांपता है. उसका बॉलीवुड में गहरा कनेक्शन था.
अबू सलेम ने दाऊद इब्राहिम के गेंद से मुंबई की अपराध की दुनिया में कदम रखा था. उसके काम से दाऊद इतना खुश हुआ कि उसने बॉलीवुड और बिल्डरों से वसूली का पूरा काम उसे सौंप दिया. सलेम ने इसे बाखूबी अंजाम भी दिया. उसने बॉलीवुड सितारों, निर्माताओं के साथ-साथ बिल्डरों से जमकर वसूली करना शुरू कर दिया. पैसा वसूल करने के लिए उसने हर तरकीब अपनाई. धमकी देना, गोलीबारी करना और यहां तक कि किसी की जान लेना उसके लिए खेल बन गया. उसका आतंक मायानगरी में इस कदर बढ़ गया कि बॉलीवुड का हर छोटा बड़ा आर्टिस्ट और फिल्म निर्माता अबू सलेम उर्फ कैप्टन के नाम से ही कांपने लगा था.
वह प्रोटेक्शन देने के नाम पर बॉलीवुड क्ले सितारों से वसूली करता था.1997 में टीसीरिज के गुलशन कुमार की हत्या में भी उसका नाम सामने आया था. मनीषा कोइराला के सचिव समेत बॉलीवुड से जुड़े कई लोगों की हत्या के मामलों में भी उसका नाम आया है.
बॉलीवुड की फ्लॉप एक्ट्रेस मोनिका बेदी के साथ भी अबू सलेम का नाम जुड़ा. इनके प्यार के किस्से खूब मशहूर हुए. कहा यह भी गया कि दोनों ने शादी कर ली थी. 2002 में अबू सलेम को उसकी प्रेमिका मोनिका बेदी के साथ इंटरपोल ने लिस्बन, पुर्तगाल में गिरफ्तार कर लिया था. उसकी गिरफ्तारी सैटेलाइट फोन से मिली लोकेशन के जरिए संभव हो पाई थी. डी कंपनी के छोटा शकील ने पुर्तगाल में उसके होने की ख़बर पुलिस को दी थी.पकड़े जाने के बाद मोनिका भी कुछ दिन जेल में रही. बाद में उसने अबू सलेम के साथ अपना रिश्ता तोड़ लिया. वैसे मोनिका से पहले अबू सलेम ने 1991 में मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में रहने वाली 17 वर्षीय समीरा जुमानी से शादी की थी.
अबू की पत्नी समीरा ने दो बच्चों को जन्म दिया था. इस वक्त समीरा जॉर्जिया, अमेरिका में रहती है. उसने वहां जाने के लिए सबीना आजमी नाम से एक फर्जी पासपोर्ट का इस्तेमाल किया था. अब वह इसी नाम से वहां रहती है. उसका नाम नेहा उर्फ आसिफ जाफरी भी है. बताया जाता है कि इसके बाद अबू सलेम समीरा से अलग हो गया था. समीरा से उसके तलाक की बात अभी तक सामने नहीं आई है.
अबू सलेम उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में सराय मीर नाम के एक गांव का है. उसका पूरा नाम अबू सलेम अब्दुल कय्यूम अंसारी है. उसे अकील अहमद आजमी, कैप्टन और अबू समान के नाम से भी जाना जाता है. अबू के पिता एक जाने माने वकील थे. एक दुर्घटना में पिता की मौत के अबू को परिवार की जिम्मेदारी उठानी पड़ी.
अबू सलेम ने पढ़ाई छोड़कर काम करना शुरू कर दिया. शुरू में आजमगढ़ में काम करने के बाद वह दिल्ली गयाफिर 80 के दशक में उसने मुंबई का रुख कर लिया. शुरू में यहां वह टैक्सी चलाने का काम करता था. बाद में वह दाऊद के गैंग में शामिल हो गया.
हालांकि बाद में अनीस से खटपट के बाद अबू सलेम दाऊद गैंग से अलग हो गया. इस बीच सलेम ने बॉलीवुड के फिल्म निर्देशक राजीव राय और राकेश रोशन को मारने की कोशिश भी की थी. ये दोनों ही उस वक्त दाऊद इब्राहिम के करीबी थे.