Advertisement

मनोरंजन

अबू सलेम पर लगा था आरोप- कैसेट किंग को मरवाई थी 16 गोलियां

aajtak.in
  • 07 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:58 AM IST
  • 1/7

1993 में मुंबई बम धमाकों के मामले में टाडा अदालत अबू सलेम को आज सजा सुना दी गई  है. उसके साथ 5 अन्य को भी सज़ा मिली है. मामले की सुनवाई कर रही टाडा कोर्ट ने 16 जून को इस मामले में 6 लोगों को दोषी करार दिया था. मुंबई में अबू सलेम के आतंक का लेखा-जोखा काफी बड़ा है. बॉलीवुड की कई हस्तियों की हत्या में अबू सलेम का नाम जुड़ा है.

  • 2/7

1997 में कैसेट किंग और टीसीरिज के मालिक गुलशन कुमार की गोली मारकर हत्या की गई थी. दो हमलावरों ने उन पर अंधा-धुंध फायर किया था. उनको 16 गोलियां लगी थी. गुलशन की मौके पर ही मौत हो गई थी. आरोप हैं कि इसके पीछे अबू सलेम था. गुलशन शिव मंदिर में पूजा करने के लिए गए थे.

  • 3/7

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक़ जिस वक्त गुलशन को गोली मारी गई थी वो अपनी कार से कुछ ही दूर थे. गुलशन ने जब हमलावर को देखा था, उनके आख़िरी शब्द थे, "ये क्या क्या कर रहे हो'. हमलावरों ने गुलशन से कहा था, "बहुत पूजा कर ली, अब ऊपर जाकर पूजा करना." अबू सलेम बॉलीवुड से प्रोटेक्शन मनी वसूलता था.

Advertisement
  • 4/7

मशहूर निर्माता-निर्देशक राकेश रोशन पर भी जानलेवा हमला हुआ था. उन पर गोलियां बरसाई गईं पर वो बच गए. आरोप है कि रितिक के पिता को दाऊद प्रोटेक्ट करता था. डी कंपनी से अलग होने के बाद बॉलीवुड पर अपनी बादशाहत के लिए अबू सलेम ने उनपर हमला करवाया था.

  • 5/7

राजीव राय के ऊपर भी जानलेवा हमला हुआ था. आरोप है कि हमले के पीछे अबू सलेम के गैंग का हाथ था. अबू की गैंग पर मनीषा कोइराला के सचिव समेत बॉलीवुड से जुड़ी कई हस्तियों की हत्या का आरोप है.

  • 6/7

अबू सलेम उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का था. वो मुंबई की अपराध की दुनिया में आने से पहले एक मामूली टैक्सी ड्राइवर था. डी कंपनी में शामिल होने के बाद दाऊद इब्राहिम ने उसे बॉलीवुड की वसूली का काम दे दिया था.

Advertisement
  • 7/7

बॉलीवुड की फ्लॉप हिरोइन मोनिका बेदी के साथ अबू का नाम जुड़ा. उसके प्यार के किस्से खूब मशहूर हुए. कहा जाता है कि अबू ने निर्माता-निर्देशकों पर दबाव डालकर उसे कई फ़िल्में भी दिलाई लेकिन उसका करियर आगे नहीं बढ़ सका. कहा यह भी जाता है कि अबू और मोनिका ने शादी कर ली.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement