Advertisement

मनोरंजन

'मिस्ट्री बॉय' के साथ एक बार फिर दिखीं नव्या नवेली, कैमरों से छिपाया चेहरा

aajtak.in
  • 27 जून 2017,
  • अपडेटेड 6:47 PM IST
  • 1/8

बीती रात नव्या नवेली नंदा एक बार फिर किसी मिस्ट्री बॉय के साथ देखी गईं. जुहू में नव्या अपने दोस्तों के साथ डिनर करते दिखीं.

Picture- Manav Manglani/Instagram

  • 2/8

इसके पहले भी नव्या इसी मिस्ट्री बॉय के साथ मुंबई के बड़े थि‍एटर के बाहर नजर आईं थीं.

  • 3/8

ये दोनों ही कैमरों को देखकर कंफर्टेबल नहीं थे और उन्होंने अपने चेहरे छिपा लिए.

Advertisement
  • 4/8

वैसे नव्या नवेली नंदा का बैकग्राउंड ऐसा है कि कैमरों की नजर हमेशा उन पर रहती है. लेकिन वह अभी तक इनके साथ सहज नहीं हो सकी हैं.

  • 5/8

वो बात अलग है कि नव्या नवेली सोशल मीडिया पर बहुत एक्टि‍व हैं और अक्सर दोस्तों के साथ अपनीे पिक्चर्स पोस्ट करती हैं.

  • 6/8

लंदन से पढ़ीं नव्या नवेली की कुछ तस्वीरें शाहरुख खान के बेटे आर्यन के साथ भी वायरल हुई थीं.

Advertisement
  • 7/8

इसी के साथ ही नव्या नवेली के बॉलीवुड में एंट्री लेने की भी चर्चा है. हालांकि बच्चन या नंदा परिवार की ओर से ऐसा कोई इशारा नहीं हुआ है लेकिन स्टार किड्स की बॉलीवुड में एंट्री देखते हुए नव्या नवेली की फिल्म वर्ल्ड में एंट्री पक्की मानी जा रही है.

  • 8/8

वैसे बॉलीवुड में उनकी एंट्री से पहले लोगों को ये जानने की उत्सुकता है कि नव्या के साथ उनका ये दोस्त आख‍िर है कौन!
Pics: Yogen Shah

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement