एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी सालों से लोकप्रिय टीवी चेहरा हैं और उनके बड़े पैमाने पर फैंस हैं. कई बड़े शोज का हिस्सा होने के चलते, सिद्धांत ने कई तरह के लुक्स दिए हैं. लेकिन अपकमिंग फिक्शन शो क्यों रिश्तों में कट्टी-बट्टी के लिए एक्टर थोड़ा अलग दिखने वाले हैं. शो के लिए सिद्धांत ने काफी वजन कम किया है.
बता दें कि शो में वो एक डैशिंग बिजनेसमैन की भूमिका निभाते हुए
दिखेंगे. वो एक पिता के किरदार में होंगे. इसलिए मेकर्स ने एक्टर के लुक्स
के साथ कई तरह के प्रयोग किए.
टाइम्स ऑफ
इंडिया की खबर के मुताबिक एक्टर ने खुलासा किया, "आप जानते हैं, हर किसी के
दिमाग में ये धारणा है कि टीवी शो के सभी पिता एक निश्चित तरीके के दिखते
हैं. लेकिन कौन कहता है कि डेड सेक्सी नहीं हो सकता है? इसलिए, इस मानसिकता
को तोड़ने के लिए, मैं रिप्ड लुक ले रहा हूं.''
''मुझे पता था कि
मेरे लिए ये बहुत अधिक मेहनत वाला होगा खासतौर पर मेरी सर्जरी के बाद.
पिछले साल मेरे कंधे में आर्थ्राइटिस हो गया था. मुझे उसी के लिए एक सर्जरी
करवानी पड़ी. वास्तव में, जब शो की पेशकश की गई तब प्रोसेस चल रहा था.
लेकिन मेरे ट्रांसफॉर्मेशन ने मुझे इससे निकलने में बहुत मदद की.''
अपने
ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर सिद्धांथ ने उल्लेख किया, "मैंने सिर्फ छह महीने
तक नियमित रूप से वर्कआउट किया. एक दिन भी मिस नहीं किया. मैंने अपनी डायट
पर भी फोकस किया. हेल्दी चीजें खाई, प्रोटीन युक्त आहार लिया. और हमें जैसी
बॉडी चाहिए थी मिल गई. ''
फोटो- इंस्टाग्राम