टीवी पर धार्मिक शोज की आज भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. कई एक्टर्स भगवान कृष्ण, गणेश, शनिदेव, राम, हनुमान और शिव का रोल कर फेमस हुए हैं. भगवान शंकर की महिमा पर भी कई टीवी शोज बन चुके हैं. शिव का रोल कर कई एक्टर्स रातोरात स्टार बने हैं. इनमें मोहित रैना का नाम सबसे पहले आता है. महाशिवरात्रि से पहले जानते हैं उन एक्टर्स के बारे में जो पर्दे पर शिव का रोल कर हिट हुए.
इस फेहरिस्त में मोहित रैना का नाम सबसे पहले आता है. उन्होंने शो देवों के देव महादेव में भगवान शिव का रोल प्ले किया था. शिव के कैरेक्टर में मोहित की उम्दा अदाकारी की दुनिया दीवानी हुई. इस शो ने मोहित का स्टार बनाया.
एक्टर हिमांशु सोनी ने सीरियल नीली छतरी वाले में शिवाय का किरदार निभाया था. हल्की फिल्की कॉमेडी पर बेस्ड इस शो में हिमांशु भगवान शिव बनकर अपने भक्त को मुश्किल वक्त में गाइड करते दिखे.
एक्टर रोहित बख्शी ने सीरियल सिया के राम में भगवान शिव का रोल निभाया था. रोहित ने अपने रोल के साथ न्याय किया था.
एक्टर तरुण खन्ना कई शोज में महादेव की भूमिका निभा चुके हैं. इनमें शनि, परमावतार श्रीकृष्ण, संतोषी मां, राधाकृष्ण, देवी और नम: जैसे शोज शामिल हैं.
एक्टर सौरभ राज जैन ने श्रीकृष्ण के अलावा भगवान शिव का भी रोल निभाया है. उन्होंने शो महाकाली में शिव का रोल कर सुर्खियां बटोरी थीं.
90 के दशक का शो ओम नम: शिवाय दर्शकों के बीच काफी हिट हुआ था. इसमें एक्टर समर जय सिंह ने भगवान शिव का किरदार निभाया था. उनके काम को काफी पसंद किया गया था.
एक्टर संतोष शुक्ला ने शो जय जय शिव शंकर में भगवान शिव का रोल प्ले किया था. फैंस ने संतोष शुक्ला की एक्टिंग को पसंद किया था.
मुकेश सोलंकी ने टीवी शो गणेश लीला में शिव के किरदार को निभाया था. इस शो से मुकेश सोलंकी के करियर का ग्राफ ऊपर गया. उन्हें दर्शकों के बीच पहचान मिली.
90 के दशक का शो ओम नम: शिवाय दर्शकों के बीच काफी हिट हुआ था. इसमें एक्टर समर जय सिंह ने भगवान शिव का किरदार निभाया था. उनके काम को काफी पसंद किया गया था.
दिग्गज एक्टर दारा सिंह ने 1974 में आई फिल्म हर हर महादेव में भगवान शिव का रोल प्ले किया था. शिव के रोल में दिखे विंदू की काफी चर्चा हुई थी.