Advertisement

मनोरंजन

फिल्मी पर्दे के 7 अंडररेटेड सितारे, जो OTT दुनिया के हैं असली बादशाह

aajtak.in
  • 23 जून 2020,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST
  • 1/8

ओटीटी प्लेटफॉर्म ने कई स्टार्स की किस्मत बदल कर रख दी है. टीवी-फिल्मों से इतर वे वेब सीरीज का हिस्सा बन नाम कमा रहे हैं ऐसे कई एक्टर्स हैं जो सालों से अपने फिल्मी करियर में साइड यो सपोर्टिंग रोल में सिमट रहे. लेकिन अब वेब सीरीज में उन्हें लीड या बड़ा रोल प्ले करने का मौका मिल रहा है. रोल में वैरायटी मिलने के साथ उन्हें खुद को साबित करने का भी मौका मिला है. जानते हैं फिल्मों के ऐसे ही अंडररेटेड एक्टर्स के बारे में जो OTT प्लेटफॉर्म पर छा गए हैं.

  • 2/8

जिम्मी शेरगिल
जिम्मी शेरगिल एक ऐसे एक्टर हैं जिनकी अदाकारी पर किसी को शंका नहीं है. वे टैलेंटेड एक्टर हैं लेकिन उन्हें वो पहचान नहीं मिली, जिसके वे हकदार थे. उनकी वेब सीरीज योर ऑनर हाल ही में रिलीज हुई है. इसमें वे जज की भूमिका में हैं. जिम्मी के काम को काफी पसंद किया जा रहा है. इससे पहले जिम्मी वेब सीरीज रंगबाज फिर से में नजर आए थे. 1996 से करियर शुरू करने वाले जिम्मी ने एक से एक भूमिकाएं निभाई हैं.

  • 3/8


जयदीप अहलावत

वेब सीरीज पाताल लोक में एक्टर जयदीप अहलावत लीड रोल में दिखे. इस शो से जयदीप रातों रात लाइमलाइट में आ गए. हालांकि जयदीप सालों से फिल्मों में काम कर रहे हैं. उन्होंने कई अहम रोल निभाए हैं. लेकिन पाताल लोक के साथ जयदीप के करियर ने यू-टर्न मिला है.

Advertisement
  • 4/8

सुमित व्यास
सुमित व्यास यूं तो कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. सुमित की एक्टिंग को पसंद भी किया गया लेकिन लीड हीरो की मौजूदगी में सुमित कहीं गुम से रहे. लेकिन वेब सीरीज ने सुमित के करियर को नई दिशा दी है. वे परमानेंट रूममेट्स, बैंग बाजा बारात, टीवीएफ ट्रिपलिंग, रिजेक्ट एक्स, परछाई, द वरडिक्ट में नजर आए.

  • 5/8


सयानी गुप्ता
कई बॉलीवुड फिल्मों में छोटी भूमिकाओं में दिखीं सयानी गुप्ता के करियर को वेब सीरीज ने बड़ा मौका दिया. जिसमें सबसे पॉपुलर 4 मोर शॉट्स हैं. इसके अलावा सयानी कौशिकी, इंसाइड एज में नजर आई हैं. वे जी5 की ओरिजनल रिलीज पोशम पा, नेटफ्लिक्स की फिल्म एक्सोन में दिखी हैं.

  • 6/8


अभिषेक बनर्जी
पाताल लोक के हथौड़ा त्यागी यानि अभिषेक बनर्जी को कौन नहीं जानता. पाताल लोक में खूंखार विलेन के रोल में दिखे अभिषेक को इस शो ने पॉपुलर बनाया. इससे पहले उन्होंने कई फिल्मों में छोटे मोटे मजेदार रोल्स किए. लेकिन पाताल लोक ने उनकी एक्टिंग स्केल से लोगों को रूबरू कराया. अभिषेक मिर्जापुर 2 में अहम रोल में दिखेंगे. वे वेब सीरीज काली 2, टाइपराइटर, मिर्जापुर में अहम रोल में दिखे हैं. हालांकि वे लीड रोल में नहीं थे, लेकिन उनका किरदार अहम था.

Advertisement
  • 7/8

जतिन सरना
जतिन सरना को भले ही पहले किसी ने नोटिस ना किया हो. लेकिन वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स में काम करने के बाद वे पॉपुलर हो गए. इसमें उन्होंने बंटी का रोल किया था. हालांकि वे लीड एक्टर नहीं थे. बावजूद उनके नाम की चर्चा रही. सैक्रेड गेम्स के बाद वे कई वेब सीरीज में दिखे.

  • 8/8

श्वेता त्रिपाठी
एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी को फिल्म मसान से पॉपुलैरिटी मिली थी. इसके बाद वे कई फिल्मों में दिखीं. लेकिन वेब सीरीज मिर्जापुर ने उनके करियर में चार चांद लगा दिए. इसके बाद वे मेड इन हैवन, टीवीएफ ट्रिपलिंग और लाखों में एक जैसी वेब सीरीज में दिखीं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement