अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब जल्द ही हॉटस्टार-डिज्नी पर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में अक्षय कुमार ने एक किन्नर का रोल अदा किया है. उन्होंने इस रोल के लिए वैसा ही गेटअप लिया यानी साड़ी पहनी है. एक्टर ने साड़ी पहनने के एक्सपीरियंस को साझा करते हुए यह भी कहा कि साड़ी सबसे खूबसूरत आउटफिट्स में से एक है. बात तो सच है. वैसे अक्षय से पहले भी कुछ एक्टर्स साड़ी में स्क्रीन पर नजर आ चुके हैं. इतना ही नहीं फीमेल गेटअप में उनके किरदार को लोगों ने जमकर सराहा भी है. आइए जानें उन एक्टर्स का नाम.
गोविंदा ने आंटी नंबर 1 फिल्म में साड़ी पहनकर बेहतरीन अदाकारी की थी. इसी फिल्म का गाना 'आंटी नंबर 1' गोविंदा के फीमेल लुक और परफॉर्मेंस की वजह से लोगों के दिलों दिमाग पर छा गया था.
कमल हासन की चाची 420 कोई कैसे भूल सकता है. इस फिल्म में कमल हासन ने बूढ़ी महिला का जो किरदार निभाया वह तो जबरदस्त है, साथ में साड़ी पहनकर पूरी फिल्म भी शूट की है. चाची 420 में कमल हासन का साड़ी वाला लुक आज भी सभी को याद है.
रितेश देशमुख उन एक्टर्स में से हैं जिनका फीमेल गेटअप भी लोगों को लुभाता है. अपना सपना मनी मनी में रितेश का जो लुक था, वह किसी लड़की से कम नहीं था. इसमें लोगों ने रितेश की एक्टिंग और उनके लुक की जमकर तारीफ की थी.
आयुष्मान खुराना ने भी फीमेल गेटअप में लोगों को काफी हंसाया है. ड्रीम गर्ल में उन्होंने साड़ी पहनकर काफी अच्छा अभिनय किया. उनके लुक को लोगों ने सराहा भी था.
लक्ष्मी बॉम्ब में अक्षय कुमार जिस किन्नर का रोल निभा रहे हैं, वैसा ही रोल संघर्ष फिल्म में आशुतोष राणा ने निभाया था. आशुतोष ने नेगेटिव किरदार निभाया था, लेकिन इसी रोल ने उन्हें पॉपुलर बनाया. साड़ी पहने माथे पर बिंदी लगाकर उनका जो लुक सामने आता था उससे लोग खौफ खाते थे. आशुतोष राणा के इस किरदार ने लोगों के दिलों में अलग छाप छोड़ी है.
श्रेयस तलपड़े ने फिल्म पेइंग गेस्ट में साड़ी पहनी. इससे पहले वे रितेश देशमुख के साथ फीमेल गेटअप में नजर आ चुके हैं, लेकिन साड़ी में उन्हें पहली बार देखा गया. उन्होंने काफी अच्छी एक्टिंग की थी.
जावेद जाफरी के कॉमिक रोल्स हमेशा ही लोगों को हंसाते हैं. फिल्म Mr. Joe B Carvalho (जो भी करवा लो) में उन्हें साड़ी पहने देखा गया था.
Photos: Instagram