बॉलीवुड एक्ट्रेस एमी जैक्शन अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म 'एक दीवाना था' से ही अपनी ब्यूटी की वजह से चर्चा में आ गई थीं. चाहे इस फिल्म में उनका गेटअप साड़ी में रहा हो, बावजूद इसके उन्होंने अपनी खूबसूरती से सभी को दीवाना बना दिया था.
रीयल लाइफ में एमी बेहद ही ग्लैमरस हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने हॉट और बोल्ड अवतार से चर्चा में बनी रहती हैं.
एमी जैक्सन जितनी खूबसूरत वेस्टर्न में लगती हैं उतनी ही इंडियन ड्रेस में भी लगती हैं. एमी अपनी स्टाइल स्टेटमेंट के लिए जानी जाती हैं. उनकी हर फोटो में उनका लुक और फैशन सेंस कमाल का होता है.
एमी जैक्सन ने खिलाड़ी अक्षय कुमार के साथ 'सिंह इज ब्लिंग' में काम किया था. पिछले साल रिलीज हुई फिल्म 'फ्रीकी अली' में एमी अरबाज खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ दिखी थीं.
सोहेल खान की निर्देशित फिल्म 'फ्रीकी अली' के प्रमोशन के दौरान एमी और सलमान खान की नजदीकियों ने खूब सुर्खियां बटोरी थी.
ऐसी खबरें भी आई थीं कि सलमान और एमी डेट कर रहे हैं. उन दिनों दबंग खान एमी पर कुछ ज्यादा ही मेहरबान दिख रहे थे.
सलमान को डेटिंग की खबर पर एमी कहा, कौन सलमान खान को डेट नहीं करना चाहेगा. लेकिन मैं अभी सिंगल हूं.
एमी जैक्सन बॉलीवुड से ज्यादा साउथ इंडियन फिल्मों में दिखती हैं. उन्होंने बॉलीवुड से डेब्यू जरुर किया था लेकिन आज साउथ में उनका रुतबा किसी सुपरस्टार से कम नहीं है.
वह अक्षय कुमार और रजनीकांत की आगामी साइंस फिक्शन फिल्म 2.0 में नजर आएंगी. खबरें हैं कि यह फिल्म भारत की आज तक की सबसे महंगी फिल्म है.
एमी जैक्सन के प्रतीक बब्बर के साथ रिलेशन ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. दोनों ने ही फिल्म 'एक दीवाना था' में साथ काम किया था. (PICTURES: INSTAGRAM/AMY JACKSON)