Advertisement

मनोरंजन

1 हिट के बाद फिर पर्दे में नजर नहीं आई सलमान की ये हिरोइन, भागकर की थी शादी

aajtak.in
  • 19 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 1:29 PM IST
  • 1/10

एक्ट्रेस भाग्यश्री 1988 में आई फिल्म मैंने प्यार किया में सलमान खान की लीड लेडी बनकर नजर आई थीं. लेकिन इस फिल्म के बाद ही उन्होंने बिजनेसमेन हिमालय दासानी के साथ कर के घर बसा लिया था. उसके बाद भाग्यश्री ने फिल्मों से दूरी बना ली थी और उन्हें वन फिल्म वंडर कहा जाने लगा. हाल ही में भाग्यश्री ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया कि वह क्यों शादी के बाद फिल्म इंडस्ट्री से दूर हो गई थीं.

  • 2/10

ह्यूमन्‍स ऑफ बॉम्‍बे के को दिए इंटरव्‍यू में भाग्‍यश्री ने बताया कि उनका परिवार उनके और हिमालय के रिश्ते के सख्त खि‍लाफ था. 

  • 3/10

इसलिए जब हिमालय अपनी पढ़ाई के लिए अमेरिका गए तो हमने ब्रेकअप कर लिया और तभी मैंने फिल्‍म 'मैंने प्‍यार किया' साइन की. भाग्‍यश्री और दासानी, दोनों ही दो अलग-अलग देशों में थे. भाग्‍यश्री ने अपने पोस्‍ट में कहा कि हालांकि हम साथ नहीं थे लेकिन पता नहीं क्‍यों मुझे लगता था कि हम भविष्‍य में साथ जरूर होंगे.

Advertisement
  • 4/10

भाग्‍यश्री ने आगे बताया कि हिमालय अमेरिका से लौट आए थे और फिर भी मेरा परिवार हमारे रिश्‍ते के लिए तैयार नहीं था.

  • 5/10

एेसे में भाग्‍यश्री ने उन्‍हें फोन किया और पूछा कि क्‍या वह इस रिश्‍ते को लेकर सीरियल हैं. मैंने उन्‍हें कहा कि मैं अभी अपना घर छोड़ रही हूं, अगर तुम मुझसे प्‍यार करते तो तो अभी आओ और मुझे ले जाओ. अगले 15 मिनट के बाद वह मेरे घर में नीचे थे. हमने मंदिर में शादी की और उनका परिवार, सलमान, सूरज बड़जात्‍या और कुछ दोस्‍त ही हमारी शादी का हिस्‍सा बने.

  • 6/10

भाग्‍यश्री ने बताया कि इसके बाद 'मैंने प्‍यार किया' रिलीज हुई और सुपरहिट रही. मुझे कई ऑफर आए, लेकिन मेरे बेटे अभिमन्‍यु का जन्‍म भी बहुत जल्‍दी हो गया था और यही कारण था कि मैंने इसके बाद हर ऑफर के लिए मना कर दिया. मुझे इस बात कोई पछतावा नहीं है.

Advertisement
  • 7/10

1991 में आई भाग्‍यश्री की फिल्‍म 'मैंने प्‍यार किया' के लिए उन्‍हें बेस्‍ट न्‍यूकमर का अवॉर्ड मिला.

  • 8/10

भाग्‍यश्री ने तमिल, तेलगु, भोजपुरी और कन्‍नड़ फिल्‍मों में भी काम किया.

  • 9/10

भाग्‍यश्री ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत अमोल पालेकर के टीवी शो 'कच्‍ची धूप' से की थी.

Advertisement
  • 10/10

भाग्‍यश्री दो बच्चों की मां हैं और उनका बेटा जल्द ही फिल्मों में एंट्री करने वाला है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement