बॉलीवुड की बोल्ड और ग्लैमरस एक्ट्रेस रह चुकीं सेलिना जेटली अब परिवार के साथ ऑस्ट्रिया में रह रही हैं. दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस में वे खुद को कैसे बचा रही हैं, इसका पता चल गया है. दरअसल, स्पॉटबॉय से बातचीत में सेलिना ने कोरोना वायरस पैन्डेमिक में खुद को और परिवार को सुरक्षित रखने के तरीके का खुलासा किया है.
सेलिना जेटली ने बताया कि कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचने के लिए वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नुस्खे को आजमाती हैं. वे उनके आयुर्वेदिक रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले तरीकों का पालन कर रही हैं. इस दौरान वे ताजा फल, सब्जी और विटामिन सी का भरपूर सेवन कर रही हैं.
सेलिना ने पीएम मोदी की तारीफ में भी दो बातें कही. उन्होंने कहा भारत जैसे बड़ी जनसंख्या वाले देश में इस पैन्डेमिक को कंट्रोल करना एक चैलेंज है. हम भारतीय किस्मत वाले हैं कि हम इसका सामना एक स्ट्रॉन्ग लीडरशिप के तहत कर रहे हैं. हमारे प्रधानमंत्री के साहसिक और निर्णायक नेतृत्व में देश ने बड़ी तत्परता और दृढ़ संकल्प के साथ जवाब दिया है.
एक्ट्रेस ने बताया कि ऑस्ट्रिया में भी कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए फ्लाइट्स और बॉर्डर्स बंद कर दिए हैं. स्कूल-यूनिवर्सिटीज बंद हैं. ई-लर्निंग कोर्सेस दिए जा रहे हैं. दुकाने-रेस्टोरेंट्स बंद है. इवेंट्स करना मना कर दिया गया है. पब्लिक स्थानों में पांच से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो सकते. लोगों को घर के अंदर रहने की हिदायत दी गई है.
इस सिचुएशन में सेलिना कैसे टाइमपास कर रही हैं, इसका भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि वे रेगुलर वर्क रूटीन और बच्चों की देखभाल के अलावा नई-नई चीजें करके टाइमपास कर रही हैं. फॉरेन लैंग्वेज सीख रही हैं, इंटरनेशनल डिशेज, क्लासिक किताबें पढ़ना आदि से अपना टाइमपास कर रही हैं.
अपने मां-पिताजी से संपर्क के सवाल पर सेलिना ने कहा कि वे उनसे कनेक्टेड रहती हैं. इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी और सोशल मीडिया के जमाने में देश-विदेश में बैठकर भी आप घरवालों का हाल-चाल जान सकते हैं. और अभी की सिचुएशन में लोग पोस्ट या मैसेज के बजाय अपने घरवालों के साथ बैठकर बातचीत कर रहे हैं यह देखकर अच्छा भी लगता है.