बॉलीवुड की ग्लैमरस डीवा दिशा पटानी फिल्म मलंग में नजर आने वाली हैं. मलंग में दिशा ग्लैमरस अवतार में दिखेंगी. फिल्म से उनका बिकिनी लुक तो अभी से वायरल है. रेड बिकिनी में दिशा स्टनिंग नजर आई हैं.
लेकिन बॉलीवुड में एंट्री लेने से पहले दिशा काफी सिंपल हुआ करती थीं. वो इतनी ग्लैमरस नहीं थीं. इंडस्ट्री में एंट्री करने के बाद दिशा में काफी बदलाव आया है.
दिशा पटानी को बोल्ड एक्ट्रेसेज में भी शुमार किया जाता है. फिल्मों में भी वो बोल्ड अवतार में नजर आती हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो मलंग के अलावा दिशा पाटनी सलमान खान के साथ भी काम करने वाली हैं. वो प्रभु देवा निर्देशित फिल्म राधे में सलमान के अपोजिट कास्ट की गई हैं.
ये दिशा की सलमान के साथ दूसरी फिल्म है. इससे पहले वो सलमान के साथ फिल्म भारत में नजर आई थीं.
फिल्म मलंग पर आए तो इस मूवी में आदित्य रॉय कपूर अहम रोल में हैं. फिल्म को मोहित सुरी ने डायरेक्ट किया है.