Advertisement

मनोरंजन

17 घंटे लेबर पेन में रहीं कल्कि, बोलीं- डॉक्टर्स से मांगी भीख, यूं जन्मी बेटी

aajtak.in
  • 11 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:02 PM IST
  • 1/7

एक्ट्रेस कल्कि केकलां इन दिनों मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं. वो एक बेटी की मां बन गई हैं. उन्होंने अपनी बेटी का नाम  Sappho रखा है. बता दें कि ये कल्कि का पहला बच्चा है. अब कल्कि ने अपनी बेटी की पहली झलक शेयर की है. साथ डॉक्टर्स को धन्यवाद भी बोला है.

  • 2/7

कल्कि ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- ''Tulip Women's Care की पूरी टीम और मेरी डॉक्टर को बहुत धन्यवाद. जिन्होंने 17 घंटों के लेबर के बाद भी उम्मीद नहीं छोड़ी.''

  • 3/7

''मैं बहुत थक गई थी. मैं उनसे भीख मांग रही थी कि जैसे भी वो चाहे बेबी को बाहर ले आएं. लेकिन उन्होंने कहा नहीं, तुम इतनी आगे आई हो और तुम्हारी डिलीवरी नैचुरल वाटरबर्थ से होगी. और कुछ समय बाद  Sappho ने जन्म लिया. आप लोग शानदार हैं.''

Advertisement
  • 4/7

बता दें कि कल्कि ने न्यूली बॉर्न बेबी के फुटप्रिंट्स शेयर करते हुए फैंस संग गुडन्यूज शेयर की थी. इसी के साथ उन्होंने बेबी का नाम भी शेयर किया था.

  • 5/7

इसी के साथ कल्कि ने बताया कि कैसे एक महिला कष्ट के साथ बच्चे को जन्म देती है और इसके बावजूद भी उसे वो सम्मान नहीं मिल पाता है जिसकी वो हकदार है. बच्चे को जन्म देने कि प्रक्रिया में शारीरिक और मानसिक रूप से काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

  • 6/7

मालूम हो कि कल्कि बॉयफ्रेंड हर्शबर्ग संग रिलेशनशिप में हैं. Sappho हर्शबर्ग और कल्कि की बेटी हैं. अभी कल्कि और हर्शबर्ग ने शादी नहीं की है.


 

Advertisement
  • 7/7

इससे पहले कल्कि ने फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप से शादी की थी. मगर ये शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल सकी.

फोटोज- इंस्टाग्राम

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement