सनी देओल के बेटे करण देओल जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा हैं. विजेता फिल्म्स के बैनर तले आ रही फिल्म 'पल पल दिल के पास' की शूटिंग मनाली में शुरू हो गई है. करन के अपोजिट फिल्म में एक नया चेहरा नजर आने वाला है. बता दें कि सनी चाहते थे कि अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान उनके बेटे के अपोजिट डेब्यू करें लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब सनी ने एक नए चेहरे सहर बांबा को फिल्म के लिए फाइनल कर दिया है.
18 की सहर बांबा हिमाचल प्रदेश के शिमला की है. प्रोडक्शन हाउस ने महीनों की तलाश के बाद इस नए चेहरे को चुना है.
सहर मॉडलिंग से जुड़ी हुई हैं और हाल ही में उन्होंने एक ब्यूटी पीजेंट भी जीता है.
फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है. पिछले दिनों सनी ने ट्विटर पर करण की तस्वीर शेयर की और लिखा, पल पल दिल के पास शुरू, करण देओल का सेट पर पहला दिन, मेरा बेटा बड़ा हो गया है.'
बता दें कि फिल्म में प्रेम चोपड़ा की बेटी पुनीता और टीवी
एक्टर विकास भल्ला की बेटी सांची भल्ला भी नजर आएंगी.
दो हिरोइन और एक हीरो लगता है फिल्म में लब ट्राय एंगल नजर आने वाला है.