फिल्म दिल चाहता है में सैफ अली खान की हीराईन के रोल में नजर आई एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी 3 नवंबर को 43 साल की हो गई हैं. सोनाली का जन्म 3 नवंबर, 1974 को महाराष्ट्र के पुणे में हुआ था. सोनाली कुलकर्णी ने अभिनय क्षमता के दम पर बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई है.
सोनाली कुलकर्णी ने अपने करियर के शुरुआती दौर में ही 'मिशन कश्मीर' फिल्म में रितिक रोशन की मां की भूमिका निभाई. आपको बता दें कि सोनाली और रितिक की उम्र लगभग एक ही है.
देओल ब्रदर्स की फिल्म पोस्टर बॉयज से काफी लंबे समय बाद सोनाली ने बॉलीवुड फिल्मों में कमबैक किया है.
सोनाली कुलकर्णी बॉलीवुड फिल्मों के अलावा मराठी फिल्मों और छोटे पर्दे पर भी काफी चर्चित चेहरा हैं.
सोनाली खुद को फिट रखने के लिए साइकलिंग करती हैं और वो लगभग 25 किलोमीटर रोजाना साइकिल चलाती हैं.
सोनाली के फिल्मी करियर में 'अग्निवर्षा', 'स्ट्रेंजर्स', 'कितने दूर, कितने पास' उल्लेखनीय फिल्में हैं.
सोनाली कुलकर्णी अभिनीत कुछ फिल्में हैं. दायरा- द गर्ल (1996), जहां तुम ले चलो (1999), मिशन कश्मीर (2000), दिल चाहता है (2001), डरना जरूरी है (2006).