Advertisement

मनोरंजन

कोरोना: शजा के बाद प्रोड्यूसर करीम मोरानी की दूसरी बेटी भी एडमिट

aajtak.in
  • 06 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 4:47 PM IST
  • 1/8

बॉलीवुड निर्माता करीम मोरानी की बेटी शजा मोरानी के बाद अब उनकी दूसरी बेटी एक्ट्रेस जोआ मोरानी भी अस्पताल में भर्ती हो गई हैं. उनमें भी कोरोना के लक्षण पाए गए जिसके बाद उन्हें हॉस्प‍िटल में एडमिट किया गया है. शजा और जोआ के अलावा अभी पूरे परिवार का कोरोना टेस्ट करना बाकी है.   

  • 2/8

जोआ मोरानी को भी नानावती अस्पताल में एडमिट किया गया है. फिलहाल वे डॉक्टर्स की निगरानी में हैं, जबकि शजा का इलाज शुरू हो चुका है.  

  • 3/8

जिस बिल्डिंग में मोरानी परिवार रहता है. इस समय पूरी बिल्डिंग को सील कर दिया गया है. जोआ और शजा के बाद अब उनके परिवार के 9 सदस्यों का भी कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा.

Advertisement
  • 4/8

शजा में कोरोना पॉजिट‍िव पाए जाने के बाद से पूरे जुहू एरिया में पैनिक सिचुएशन बनी है. मोरानी परिवार की बिल्ड‍िंग के लोगों में दहशत का माहौल है.

  • 5/8

जोआ और शजा के पिता करीम मोरानी शाहरुख खान के करीबी दोस्त हैं. वे बॉलीवुड इवेंट्स कंपनी सिनेयुग के निर्माता हैं. बॉलीवुड की हर बड़ी पार्टी ऑर्गेनाइज करने का श्रेय भी मोरानी परिवार को ही जाता है.

  • 6/8

माना जा रहा है कि ये जुहू का पहला कोरोना पॉजिट‍िव मामला है. यह चिंताजनक भी है क्योंकि जुहू में अमिताभ बच्चन,ऋतिक रोशन जैसे कई बड़े सितारे रहते हैं.

Advertisement
  • 7/8

जोआ को शाहरुख खान ने लॉन्च किया था. उनकी पहली फिल्म 2011 में अली फजल के साथ फिल्म ऑल्वेज कभी कभी थी. उन्हें पिछली बार वेब सीरीज भूत पर्व में देखा गया था. इसमें उन्होंने एंजलिना का किरदार निभाया था.

  • 8/8

जोआ ऑल्वेज कभी कभी के अलावा, मस्तान, भाग जॉनी भाग, अखूरी (वेब सीरीज) में भी काम कर चुकी हैं. वे ओम शांति ओम और हल्ला बोल में भी अपीयरेंस दे चुकी हैं. 

Photos: Zoa Morani Instagram

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement