Advertisement

मनोरंजन

कौन है सीरियल 'ये जादू है जिन्न का' की लीड एक्ट्रेस? नंबर 1 हुआ शो

aajtak.in
  • 06 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:16 AM IST
  • 1/8

बार्क की 48वें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट में कई टीवी शोज को फायदा हुआ तो कई शो हिट साबित हुए हैं. आज एक ऐसे ही शो 'जादू है जिन्न का' की एक्ट्रेस अदिति शर्मा के बारे में बात करते हैं.

  • 2/8

ये जादू है जिन्न का टीआरपी रेटिंग्स में नंबर वन पर है. ये एक फेंटेसी ड्रामा है. शो में विक्रम सिंह चौहान लीड रोल में हैं. शो का मुख्य किरदार अमन एक जादूगर है और उसके साथ है रोशनी, जिसे अमन को बचाना है.

  • 3/8

शो में रोशनी का किरदार कर रही हैं अदिति शर्मा. अदिति शर्मा को आपने शायद इस सीरियल के सहारे ही जाना होगा. वह अपनी एक्टिंग के अलावा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं.

Advertisement
  • 4/8

अदिति शर्मा का जन्म दिल्ली में हुआ था. स्टार्स अनफोल्डिड के मुताबिक, अदिति ने विवेकानंद इंस्टीट्यूट से जर्नलिज्म की पढ़ाई की थी. इसके बाद उन्होंने एक्टिंग में अपना करियर बनाने का फैसला किया था.

  • 5/8

अदिति शर्मा टीवी के अलावा पंजाबी और हरियाणवी गानों में काम कर चुकी हैं. अदिति जाने-माने पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा के गाने 'तारे' में नजर आई थीं.

  • 6/8

अदिति ने टीवी सीरियल कलीरें से डेब्यू किया था. इस सीरियल में अदिति शर्मा के किरदार का नाम मीरा ढींगरा था.

Advertisement
  • 7/8

अदिति शर्मा इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव हैं और उनके 358k फॉलोअर्स हैं.

  • 8/8

फोटो- इंस्टाग्राम

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement