Advertisement

मनोरंजन

जब आदित्य चोपड़ा ने छोड़ा रानी के लिए अपना घर

aajtak.in
  • 21 मई 2017,
  • अपडेटेड 7:21 PM IST
  • 1/14

फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा आज 46 साल के हो गए. सोशल लाइफ से दूर रहने वाले आदित्य और रानी मुखर्जी की लव-स्टोरी काफी रोमांचक है.

  • 2/14

आदित्य और रानी की अफेयर की खबरें मीडिया में बहुत दिनों से आ रही थीं, लेकिन दोनों में से किसी ने भी इस खबर पर मुहर नहीं लगाई थी.

  • 3/14

दोनों ने 2014 में इटली में शादी की. दोनों की एक बेटी आदिरा भी है.

Advertisement
  • 4/14

रानी और आदित्य एक साथ कम ही नजर आते हैं.

  • 5/14

रानी, आदित्य की दूसरी पत्नी हैं. रानी से पहले आदित्य ने अपने बचपन की दोस्ट पायल मल्होत्रा से शादी की थी.

  • 6/14

कहा जाता है कि शादी के बाद दोनों छह महीने तक हनीमून पर थे और उन्होंने वर्ल्ड टूर की थी.

Advertisement
  • 7/14

आदित्य ने शादी के छह साल बाद पायल से तलाक ले लिया.

  • 8/14

तलाक का कारण रानी मुखर्जी को बताया जाता है. आदित्य का परिवार भी रानी को ही तलाक का कारण मानता है

  • 9/14

आदित्य के पापा यश चोपड़ा नहीं चाहते थे कि आदित्य, पायल को तलाक दें. वो आदित्य और रानी के रिश्ते से भी खुश नहीं थे. इससे नाराज होकर आदित्य घर छोड़ होटल में रहने लगे.

Advertisement
  • 10/14

आखिरकार यश चोपड़ा ने हार मान ली और वो दोनों के रिश्ते के लिए राजी हो गए.

  • 11/14

हालांकि रानी के एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने आदित्य के तलाक के बाद ही उन्हें डेट करना शुरू किया था.

  • 12/14

कहा तो यह भी जाता है कि शादी से पहले आदित्य और रानी दो साल तक लिव इन रिलेशन में रहे थे.

  • 13/14

आदित्य के बारे में रानी कहती हैं कि वो अपनी ही दुनिया में खुश रहते हैं और उनकी खुशी देखकर मुझे खुशी मिलती है.

  • 14/14

रानी जल्द ही बॉलीवुड में कमबैक करने वाली हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement