Advertisement

मनोरंजन

पाकिस्तानी एक्ट्रेस थी अदनान की पहली पत्नी, हिंदी फिल्म में कर चुकी है काम

aajtak.in
  • 15 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 9:46 PM IST
  • 1/10

पाकिस्तानी सिंगर अदनान सामी आज अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं. पिछले भारतीय नागरिकता पाने वाले अदनान ने पॉप सिंगिंग से अपना खास मुकाम बनाया. अपने गानों से लोगों को रुलाने और हंसाने वाले अदनान की पर्सनल लाइफ भी काफी दिलचस्प रही. चार शादियां कर चुके अदनान की चौथी वाइफ हाल में एक बच्ची की मां बनी हैं. 

  • 2/10

अदनान ने पहली शादी 22 साल की उम्र में पाकिस्तानी एक्ट्रेस जेबा बख्तियार से शादी की थी. जेबा और अदनान ने साल 1993 में शादी की थी और 1997 में दोनों अलग हो गए. अदनान से तलाक के बाद उन्‍होंने सोहेल खान लेगहारी से शादी की. जेबा बख्तियार ने राज कपूर की फिल्म हिना में काम किया है.

  • 3/10

अदनान की दूसरी पत्नी सबा हैं और तीसरी भी सबा ही हैं. अदनान ने सबा से साल 2001 में शादी की थी और 2004 में उन्हें तलाक दे दिया था.

Advertisement
  • 4/10

इसके बाद साल 2007 में उन्होंने सबा से फिर शादी की और साल 2012 में दोनों का तलाक हो गया. बता दें कि सबाह पहले से शादीशुदा और एक बेटे की मां थी.

  • 5/10

अदनान ने चौथी शादी की रोया फरयाबी से. अदनान और रोया की बेटी हुई है जिसका नाम उन्होंने मदीना सामी खान रखा है.

  • 6/10

पहली पत्नी जेबा और अदनान के बेटे अजान का जन्म 1994 में हुआ था. तलाक के बाद अजान कराची में अपनी मां के साथ रहने हैं. हालांकि, वे अपने पिता अदनान से भी मिलते रहे हैं.

Advertisement
  • 7/10

रोया के बारे में अदनान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब रोया मेरी जिंदगी में आई तो मैं बहुत ही मुश्किल वक्त से गुजर रहा था. मुझे उस दौरान कोर्ट जाना पडता था. उसने मेरे हालात को समझा और एक चट्टान की तरह मेरा सहारा बनी.

  • 8/10

बेटी से आने से तो अदनान सामी खुश हैं ही, इसके अलावा उनके यहां एक और जश्न होगा. दरअसल, अदनान सामी को हाल ही में ब्रिटिश पार्लियामेंट की ओर से म्यूजिक की दुनिया में अचीवमेंट पाने के लिए एशियन अवॉर्ड मिला है. और इसके लिए वह अपनी बेटी को लकी चार्म मानते हैं.

  • 9/10

खबर है कि अदनान 'अफगान- इन सर्च ऑफ होम' फिल्म से बॅालीवुड में डेब्यू करने वाले हैं. वैसे ये जनाब तो अपनी एल्बम में ही काफी एक्ट्रेसेज के साथ रोमांस कर चुके है. एल्बम 'तेरा चेहरा' में रानी मुखर्जी से लेकर भूमिका चावला तक हर किसी के साथ अदनान ने रोमांटिक केमिस्ट्री क्रि‍एट की थी.

Advertisement
  • 10/10

अफगान में भी एक म्यूजिशियन का किरदार निभाएंगे अदनान फिल्म 'अफगान- इन सर्च ऑफ होम' में अदनान के साथ राधिका राव और विनय सप्रू काम करेंगे. साथ ही इस फिल्म में भी अदनान एक सिंगर का ही किरदार निभाते नजर आएंगे.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement