सनी लियोनी एक टाइम पर सेलीना जेटली के घर किराये पर रहती थीं. यह बात तब की है जब सनी बॉलीवुड में खुद को सेटल कर रही थीं.
लेकिन कुछ समय बाद सेलीना जेटली ने 'लैला' को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया था.
सेलीना ने आरोप लगाया था कि सनी मकान का बिलकुल ही ख्याल नहीं रखती थीं और उन्होंने मकान को कूड़ाघर बना दिया था.
हालांकि इस मामले पर सनी लियोनी ने कोई सफाई नहीं दी थी.
बताया जाता है कि उस समय कोई और जगह न होने पर वह अपने पति के साथ होटल शिफ्ट हो गई थीं.
कोई नहीं सनी, भारत में मकान मालिक और किरायेदारों के बीच ऐसी बातें आम हैं.