Advertisement

मनोरंजन

असीम को धक्का देने के बाद पछता रहे सिद्धार्थ, सता रहा सलमान की डांट का डर

aajtak.in
  • 06 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:04 PM IST
  • 1/11

बिग बॉस हाउस में जबरदस्त हंगामा हो रहा है. कैप्टेंसी टास्क के दौरान असीम रियाज को धक्का देने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला को ट्रोल किया जा रहा है. अब सिद्धार्थ को वीकेंड के वार में सलमान खान की डांट का डर सता रहा है.

  • 2/11

बीते एपिसोड में सिद्धार्थ को धक्का-मुक्की करने पर बिग बॉस ने दंड सुनाया. उन्हें आने वाले 2 हफ्तों के लिए नॉमिनेट किया गया है.

  • 3/11

सजा मिलने के बाद शहनाज गिल से बातचीत में सिद्धार्थ ने कहा- अब सलमान खान फिर से बैंड बजाएंगे. इसके बाद पारस और शहनाज सिद्धार्थ शुक्ला को समझाते हैं.

Advertisement
  • 4/11

शहनाज कहती हैं- सलमान खान को बता देना कि वो मुंह पर आकर बोलता है. एक बार मारा था तूने धक्का. फिर सिद्धार्थ ने कहा- नहीं दो बार धक्का दिया.

  • 5/11

पारस भी सिद्धार्थ को इनता एग्रेसिव ना होने की सलाह देते हैं. सिद्धार्थ ने सफाई देते हुए कहा- मैं खत्म हो गया हूं, बीमार हूं, थक गया हूं, ताकत नहीं है मुझमें.

  • 6/11

सिद्धार्थ ने कहा- असीम बीच में आकर कान में चिल्ला रहा था. मैं सड़ गया फिर, दूर से बोलता ना वो. तो मैंने भी धक्का दे दिया.

Advertisement
  • 7/11

पारस ने सिद्धार्थ को समझाते हुए कहा- कैप्टेंसी टास्क में सारा कांड किया मैंने और ये तुझपर चढ़ रहे हैं. वो इसलिए क्योंकि तू हाईपर हो जाता है.

  • 8/11

''यही तेरी दिक्कत है. सारा खेल जुबान और दिमाग का है. यहां फिजीकल नहीं होना है. पुश मत कर. तू हर बार यही फंसता है. अच्छा जाते जाते यही फंस जाता है.''

  • 9/11

बाद में शहनाज गिल से बातचीत में सिद्धार्थ शुक्ला ने भरोसा देते हुए कहा कि अब से मैं फिजीकल नहीं होऊंगा. मैं अब ऐसा बिल्कुल नहीं करूंगा.

Advertisement
  • 10/11

अब देखना होगा कि सिद्धार्थ अपने एग्रेशन और टेंपर पर कितना संयम रख पाते हैं. वैसे भी शो एक्सटेंड हो गया है. बढ़ते दिनों के साथ प्रेशर और भी बढ़ेगा.

  • 11/11

मालूम हो इससे पहले जब सिद्धार्थ फिजीकल हुए थे तब सलमान ने उनकी क्लास लगाई थी. कई बार सलमान खान सिद्धार्थ को गुस्से पर काबू रखने की हिदायत दे चुके हैं.



PHOTOS: INSTAGRAM

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement