प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ समय पहले ही देश को संबोधित करते हुए लोगों से गुजारिश की थी कि वे रविवार यानी 5 अप्रैल, 2020 को रात 9 बजे, 9 मिनट के लिए अपने घरों की बत्तियां बंद कर दें और एक साथ दीए जलाकर एकता का संदेश दें. देशवासियों ने प्रधानमंत्री का कहना माना और लोगों के बीच भारी मात्रा में उत्साह देखने को मिला. बॉलीवुड इंडस्ट्री के सितारे भी इसमें पीछे नहीं रहे.
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपनी फैमिली संग कैंडल जलाई. वे तस्वीर में ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं. उनके साथ अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या भी हैं.
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने आकाश की ओर टॉर्च दिखाया और दुनिया भर को एकता का संदेश दिया.
बॉलीवुड सिंगर लता मंगेशकर ने इंस्टाग्राम पर दीया जलाते हुए एक तस्वीर शेयर की और लिखा- नमस्कार. माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी जी के आवाहन पर आओ सब मिलकर दीया जलाएं.
सरकार का हमेशा समर्थन करने वाले बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इस खास मौके पर अपने घर की बॉलकेनी में मोमबत्ती जलाकर खड़े नजर आए.
टीवी की दुनिया की बोल्ड एक्ट्रेस मोनालिसा अपने हसबेंड विक्रांत सिंह राजपूत संग मोमबत्ती जलाती नजर आईं.
इसके अलावा एक्ट्रेस पूजा हेगड़े की एक तस्वीर भी सामने आई जिसमें वे गमले पर लाइट लगाती नजर आ रही हैं.