Advertisement

मनोरंजन

अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी में इस एक्ट्रेस ने क्यों मचाया था बवाल

aajtak.in
  • 19 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 4:23 PM IST
  • 1/7

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी को 20 अप्रैल को दस साल पूरे हो जाएंगे. बॉलीवुड के सबसे लव‍िंग कपल्स में से एक इस जोड़ी की शादी वाले दिन एक रोचक घटना हुई थी. जाह्नवी कपूर नाम की एक मॉडल ने अभि‍षेक की बीवी होने का दावा किया था और उसी दिन अभ‍िषेक के घर प्रतीक्षा के सामने आत्महत्या करने की कोशि‍श भी की थी. हालांकि उस मॉडल की बात झूठी थी लेकिन सच में अभ‍िषेक और ऐश्वर्या के पुराने अफेयर की खबरें भी चर्चा में रही थीं.

20 अप्रैल 2007 को एक दूसरे से शादी करने वाले इस जोड़ी के एक्स लवर्स इस दिन कहां बिजी थे यह देखें Photos में....

  • 2/7

बॉलीवुड की मेगा बजट शादियों में से एक रही अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी से पहले जाह्नवी कपूर नाम की एक एक्ट्रेस ने काफी बवाल किया था. जाह्नवी ने दावा किया था कि वह अभिषेक की पत्नी हैं और ऐश्वर्या ने उन्हें उनसे छीन लिया है. जाह्नवी ने अभिषेक के घर प्रतीक्षा के सामने आत्महत्या करने की कोशि‍श भी की थी. लेकिन जब उनसे शादी के सबूत मांगे गए तो उनका कहना था कि प्यार को किसी प्रूफ की जरूरत नहीं होती.

  • 3/7

ऐश्वर्या राय बच्चन के एक्स ब्वॉयफ्रेंड विवेक ओबरॉय 2007 में अपनी मल्टी स्टारर एक्शन फिल्म 'शूटआउट एट लोखंडवाला' से एक बार फिर से बॉलीवुड इंडस्ट्री में जोरदार एंट्री की थी. इस फिल्म में विवेक ने गैंगस्टर माया डोलास की भूमिका निभाई थी.  2007 में ही विवेक ओबरॉय की एक और मल्टी स्टारर फिल्म 'फूल एंड फाइनल' आई जो कि एक कॉमेडी क्राइम बेस्ड फिल्म थी.

Advertisement
  • 4/7

ऐश्वर्या राय का अफेयर सुपर स्टार सलमान खान के साथ भी था. ऐश्वर्या की शादी के समय सलमान खान की दो बड़ी फिल्में गोविंदा और कटरीना कैफ स्टारर 'पार्टनर' और मल्टी स्टारर फिल्म 'सलाम-ए-इश्क' रिलीज हुई. फिल्म 'सलाम-ए-इश्क' तो बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर सकी लेकिन फिल्म 'पार्टनर' की सक्सेस ने सलमान के बॉलीवुड करियर को बचा लिया था.

  • 5/7

शादी से पहले अभिषेक बच्चन का अफेयर बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी के साथ था. अभिषेक की शादी के दौरान रानी मुखर्जी अपने फिल्मी करियर को संवार रही थीं . 2007 में रानी की 'लागा चुनरी में दाग' आई इसमें रानी के अपोजिट अभिषेक बच्चन नजर आए थे. सैफ अली खान के अपोजिट रानी फिल्म 'ता रा रम पम' और 'सांवरिया' में रानी स्पेशल अपीरियंस में दिखाई दी थीं.

  • 6/7

अभि‍षेक की एक्स एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने 2003 मे बिजनेसमैन संजय कपूर के साथ शादी कर ली. अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी के समय करिश्मा कपूर ने शादी के बाद वापस फिल्मों में एंट्री ली और 2007 में उनकी फिल्म 'जमानत' रिलीज हुई जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही थी.

Advertisement
  • 7/7

अभिषेक बच्चन की एक्स रहीं दीपानिता अपने बॉलीवुड करियर में आगे बढ़ गई और अपनी आने वाली फिल्मों में बिजी हो गईं. वो 2011 में आई फिल्म 'लेडीज वर्सेज रिक्की बहल ' में एक्टर रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा के अपोजिट दिखाई दी थीं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement