Advertisement

मनोरंजन

Happy Birthday ऐश्वर्या राय बच्चन

aajtak.in
  • 01 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:24 PM IST
  • 1/19

ऐश्वर्या राय बच्चन भले ही 43 साल की हो गई हैं, लेकिन उन्हें देखकर कोई भी उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता है. ऐश्वर्या राय बच्चन का जन्म 1 नवंबर को 1973 को मुंबई में हुआ था.

  • 2/19

हाल में उन्होंने मुंबई में एक नया घर खरीदा है.

  • 3/19

1994 में मिस इंडिया प्रतियोगिता की उपविजेता रहने के बाद उसी साल उन्होंने विश्व सुन्दरी प्रतियोगिता जीती थी.

Advertisement
  • 4/19

1994 में मिस वर्ल्ड बनने के बाद उनकी मांग काफी बढी़ और उन्हें कई फिल्मों के प्रस्ताव मिले.

  • 5/19

ऐश्वर्या राय बच्चन को फ्रांस के सम्मान ‘नाइट ऑफ द आर्डर ऑफ आर्ट्स एंड लैटर्स’ से सम्मानित किया जा चुका है.

  • 6/19

मां बनने के बाद उनका वजन बढ़ गया था और इसको लेकर ऐश्वर्या की काफी खिंचाई भी हुई थी. लेकिन ऐश ने अब अपना वजन कम कर लिया है.

Advertisement
  • 7/19

ऐश्वर्या के पिता कृष्णराज एक मरीन बायोलॉजिस्ट थे. उनकी मां का नाम वृंद्रा राय और भाई का नाम आदित्य राय है.

  • 8/19

ऐश्वर्या राय ने हिन्दी के अलावा तेलगू, तमिल, बंगाली और अंग्रेजी फिल्मों मे भी काम किया है.

  • 9/19

उनकी पहली फिल्म इरुवर तमिल में बनी जिसे मणिरत्नम ने निर्देशित किया.

Advertisement
  • 10/19

हिन्दी में उनकी पहली फिल्म और प्यार हो गया थी.

  • 11/19

कान्‍स महोत्सव में हर बार ऐश्वर्या पर मीडिया जगत की निगाहें होती है.

  • 12/19

विवेक ओबरॉय भी ऐश्वर्या राय की जिंदगी में आए थे.

  • 13/19

हिन्दी फिल्म जगत में उनकी पहचान संजय लीला भंसाली द्वारा बनायी गयी फिल्म हम दिल दे चुके सनम से बनी. कुछ वक्त तक सलमान खान के साथ उनकी रिलेशनशिप भी रही.

  • 14/19

टाइम पत्रिका ने वर्ष 2004 में उन्हें दुनिया की सबसे प्रभावशाली महिलाओं में भी शुमार किया है

  • 15/19

हाल ही में उनकी फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल'आई है, जिसमें उनकी एक्टिंग और खूबसूरती दोनों की ही बहुत तारीफ हो रही है.

  • 16/19

ऐश्वर्या राय का जन्म 1 नवंबर, 1973 को मैंगलूर , कर्नाटक में हुआ था.

  • 17/19

ऐश्वर्या के पिता का नाम कृष्णराज राय जो पेशे से मरीन इंजीनियर है और माता का नाम वृंदा राय है जो एक लेखक हैं.

  • 18/19

उनका एक बड़ा भाई है जिसका नाम आदित्य राय है.

  • 19/19

ऐश्वर्या राय अपने पति अभिषेक बच्चन के साथ. उनकी एक बेटी भी है जिसका नाम आराध्या है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement