ऐश्वर्या राय बच्चन 'द कपिल शर्मा शो' के सेट पर अपनी आने वाली फिल्म 'सरबजीत' का प्रमोशन करने पहुंचीं.
कॉमेडियन कमिल शर्मा के साथ फिल्म 'सरबजीत' की पूरी टीम ने कुछ इस अंदाज में सेल्फी ली.
ऐश्वर्या को बाहों में लेने की कोशिश करते कपिल शर्मा का ये अंदाज वाकई मजेदार है.
ऐश्वर्या के साथ फिल्म में उनके भाई 'सरबजीत' का किरदार निभा रहे रणदीप हुड्डा भी नजर आए.
'द कपिल शर्मा शो' में कपिल की पड़ोसन का किरदार निभा रहीं सुमोना भी ऐश्वर्या के साथ मस्ती करती नजर आईं.
'द कपिल शर्मा शो' के पहले एपिसोड में बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान नजर आए थे और अब इसमें खूबसूरत अदाकार ऐश्वर्या राय बच्चन नजर आने वाली हैं.
फिल्म 'सरबजीत' में ऐश्वर्या के किरदार को लेकर बातचीत करते कपिल शर्मा.
शो के सेट पर डॉक्टर के किरदार में सुनील ग्रोवर ने ऐश्वर्या का कुछ इस तरह इलाज किया.
ऐश्वर्या के साथ मस्ती करते सुनील ग्रोवर ने कुछ इस अंदाज में घूटनों के बल बैठकर उनकी तारीफ की.
सेट पर मस्ती के बीच ऐश्वर्या के इस चौंकाने वाले अंदाज से नजर हटाना वाकई मुश्किल है.
शो के सेट पर ऐश्वर्या को बाहों में लेते कपिल शर्मा.
'द कपिल शर्मा शो' के सेट पर ऐश्वर्या सफेद रंग की डिजाइनर अनारकली सूट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं.