Advertisement

मनोरंजन

सलमान नहीं चाहते थे KISS सीन करें ऐश्वर्या, छोड़ दी थी ये फिल्म

aajtak.in
  • 01 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:42 AM IST
  • 1/9

झील सी नीली आंखों वाली खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय आज(1 नवंबर) को अपना 44वां जन्मदिन मनाने जा रही हैं. इस मौके पर उनकी खूबसूरत जिंदगी के कुछ मजेदार किस्सों का जिक्र ना हो तो नाफरमानी होगी. ऐश्वर्या राय की जिंदगी पर लिखी गई किताब hall of fame में उनके बारे में बताई गई कुछ खास बातें हाजिर हैं उनके फैन्स के लिए:

  • 2/9

म‍ि‍लियन डॉलर स्माइल वाली इस ब्यूटी ने पहली एड फिल्म तब की थी जब वह 9वीं में पढ़ती थीं. एेश्वर्या की एड एक पेंसिल कंपनी के लिए थी.

  • 3/9

ऐश्वर्या पढ़ाई में बहुत अच्छी थीं. उन्होंने 12वीं कक्षा में केमिस्ट्री सब्जेक्ट में 100 में से 97 अंक हासिल किए थे.

Advertisement
  • 4/9

हिट फिल्म हम दिल दे चुके सनम के एक शॉट में ऐश्वर्या राय ने कई मिर्च‍ियां खाईं थीं ताकि वह ये शॉट परफेक्शन से दे सकें.

  • 5/9

इस किताब में इस बात का भी जिक्र किया गया था कि ऐश्वर्या बचपन में जब भी राशन और सब्जी तरकारी लाने मार्केट जाती थीं तो वह अक्सर बारगेन किया करती थीं.

  • 6/9

ऐश्वर्या का निक नेम एशु है और एशु को ज्वैलरी से ज्यादा घड़ि‍यां कलेक्ट करने का शौक है.

Advertisement
  • 7/9

ऐश्वर्या को करण जौहर की फिल्म कुछ कुछ होता में रानी का रोल ऑफर हुआ था और राजा हिन्दुस्तानी में उन्हें करिश्मा का रोल ऑफर किया गया था.

  • 8/9

कान फिल्म फेस्टिवल में ज्यूरी में शामि‍ल होने वाली एेश्वर्या राय पहली इंडियन एक्ट्रेस थीं.

  • 9/9

ऐश्वर्या राय के सलमान खान के साथ अफेयर के खूब चर्चे रहे थे. उस दौरान ऐश्वर्या ने सुपरस्टार कमल हासन की अभय नाम की फिल्म छोड़ दी थी. इसकी वजह सलमान बताए जाते हैं. फिल्म में किसिंग सीन था सलमान जिसके सख्त खि‍लाफ थे. इसलिए ऐश्वर्या राय को फिल्म से बाहर हाेना पड़ा था.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement