Advertisement

मनोरंजन

Aksar 2 Trailer: फिर बेडसीन्स देती नजर आईं जरीन, क्रिकेटर श्रीसंत की झलक भी देखें

aajtak.in
  • 29 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 5:32 PM IST
  • 1/8

बॉलीवुड की नई बोल्ड हसीना का टैग अपने नाम करने वाली एक्ट्रेस जरीन खान की फिल्म 'अक्सर 2' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म के ट्रेलर में जरीन खान एक बार फिर बोल्डनेस का तड़का लगाती नजर आ रही हैं.

  • 2/8

बोल्ड सीन्स के लिए अपनी पिछली फिल्म हेट स्टोरी 3 से मशहूर हुईं जरीन खान फिल्म अक्सर 2 में भी कई बैड सीन्स देती नजर आ रही हैं. ट्रेलर में उन्हें एक्टर अभि‍नव शुक्ला के साथ लव मेकिंग सीन्स में देखा जा सकता है.

  • 3/8

फिल्म में मिसेज खंबाटा (लिलेट दुबे) की केयर टेकर के किरदार में नजर आ रहीं जरीन खान के किरदार में कुछ नयापन नजर नहीं  आ रहा है. इरॉटिक फिल्म अकसर 2 इमरान हाशमी और उदिता गोस्वामी स्टारर फिल्म अकसर की सीक्वल है. लेकिन अकसर वाला चार्म दूर दूर तक अकसर 2 के ट्रेलर में नहीं दिख रहा.

Advertisement
  • 4/8

ट्रेलर में नजर आ रहा है कि शानदार लोकेशंस पर गाने भी फिल्माए गए हैं लेकिन ट्रेलर में शामिल गानें के हाइलाइट्स को देखकर म्यूजिक और लिरिक्स में कोई खास दम नहीं लग रहा. बता दें कि इमरान हाशमी स्टारर अकसर के गानों को बेहद पसंद किया गया था. इन गानों को हिमेश रेशमिया ने गाया था जि‍नमें झलक दिखला जा बेहद हिट रहा था.

  • 5/8

फिल्म की कहानी भी वैसी ही नजर आ रही है जैसी कि पहले रिलीज हुईं बाकी इरॉटिक बॉलीवुड फिल्मों में देखने को मिलती रही हैं. सस्पेंस, थ्रि‍ल और बोल्डनेस वाले फैक्टर से लैस अक्सर 2 के ट्रेलर को रिलीज के 24 घंटे में 3 मीलियन व्यूज मिलने की बात ट्विटर पर कही जा रही है.

  • 6/8

फिल्म अक्सर 2 के ट्रेलर में सबसे दिलचस्प कुछ देखने के लिए है तो वो है पूर्व इंडियन क्रिकेटर एस श्रीसंत. हालांकि ट्रेलर में उनकी सिर्फ एक दो झलकियां ही दिखाई गईं है. ट्रेलर में श्रीसंत इंटेंस लुक में नजर आ रहे हैं. श्रीसंत फिल्म में वकील के किरदार में नजर आएंगे.

Advertisement
  • 7/8

फिल्म में कहानी का प्लॉट कुछ इस तरह से जिसमें जरीन खान शीना के किरदार में बॉयफ्रेंड(अभि‍नव शुक्ला) के साथ मिलकर एक गेम प्लान बनाते हैं. लेकिन उनका गेम प्लान, लव गेम, मर्डर और मिस्ट्री में इतना उलझ जाता है कि वे खुद ही किसी दूसरे के गेम प्लान के शिकार नजर आते हैं.

  • 8/8

अनंत महादेवन के निर्देशन और नरेंद्र बजाज और चिराग बजाज द्वारा प्रोड्यूस की गई यह फिल्म 6 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में जाने माने टीवी एक्टर गौतम रोडे भी अहम किरदार में नजर आ रहे हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement