Advertisement

मनोरंजन

अक्षरा सिंह के 'प्राइवेट रोमांस' की सोशल मीडिया पर धूम, होली सॉन्ग हुआ वायरल

aajtak.in
  • 27 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:15 PM IST
  • 1/7

साल के सबसे 'रंगीन' त्योहार होली में अब बस कुछ ही वक्त बाकी है. होली पर लोग जमकर रंग खेलते हैं और मस्ती के साथ डीजे पर नाचते हैं. इस जश्न में अगर भोजपुरी गानों का तड़का ना हो तो जश्न जैसे अधूरा सा रहता है. इस मजे को दोगुना करने के लिए भोजपुरी सेंसेशन अक्षरा सिंह का होली सॉन्ग रिलीज कर दिया गया है. गाने को अक्षरा सिंह के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है और ये तेजी से वायरल हो रहा है.

  • 2/7

'प्राइवेट रोमांस' नाम के इस गाने के बोल हैं- 'टिक टॉक पर होली मेरा वायरल करा दो'. गाने में अक्षरा ग्रीन टॉप और ब्लू जींस में काफी ब्यूटीफुल लग रही हैं.

  • 3/7

गाने को गाया है खुद अक्षरा सिंह ने और इसे लिखा है संतोष पुरी ने. म्यूजिक मधुकर आनंद का है और 3 मिनट 25 सेकेंड का ये वीडियो काफी देखा जा रहा है. लोगों ने कमेंट बॉक्स में अक्षरा के लुक्स और उनके अंदाज की तारीफें की हैं.

Advertisement
  • 4/7

गाना इस होली भोजपुरी गानों के फैन्स के लिए बेहद खास है. गाने के बारे में अक्षरा ने कहा, "प्राइवेट रोमांस सभी म्यूजिक फैन्स के लिए होली का तोहफा है मेरी ओर से."

  • 5/7

उन्होंने कहा, "इस गाने में कई रंग हैं, जिसमें आप सराबोर हो जायेंगे. मैंने यह गाना बड़े शौक से बनाया है. इसका वीडियो भी शानदार है, जिसे बॉलीवुड टच दिया गया है. दरअसल यह गाना भोजपुरी संगीत, रैप और जोगीरा का कोलाइजन है. उम्‍मीद करती हूं कि सबको ये गाना जरूर पसंद आएगा.'

  • 6/7

बता दें कि हाल ही में अक्षरा का नया गाना 'होली का पहला पैगाम' रिलीज हुआ था. अक्षरा सिंह के इस गाने की खास बात ये है कि ये समाज में एकता और सौहार्द बनाए रखने का संदेश भी दे रहा है.

Advertisement
  • 7/7

अक्षरा सिंह के इस सुपरहिट गाने को 16 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. उनका ये होली सॉन्ग भोजपुरी दर्शकों को तो पसंद आ ही रहा है साथ ही बाकी जगहों पर भी इसे पसंद किया जा रहा है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement