अक्षय कुमार अपनी फिल्म 'जॉली एलएलबी2' के प्रमोशन में काफी बिजी हैं. हाल ही में वह हुमा कुरैशी के साथ नोएडा की एमेटी यूनिवर्सिटी पहुंचे.
अक्षय कुमार और हुमा कुरैशी ने स्टूडेंट्स के साथ काफी एंजॉय किया है.
स्टंट मैन अक्षय कुमार या फिर खतरों के खिलाड़ी कभी अपने स्टंट दिखाने से पीछे नहीं हटते. एमेटी में भी उन्होंने कुछ एसा ही किया,पहले तो वह बेहद ऊंचे स्टेज की रेलिंग के ठीक पास आकर खड़े हो गए और उसके थोड़ी देर बाद अक्षय कुमार उस रेलिंग को पार कर छोटी सी जगह पर ना केवल अपना पैर रखा बल्कि उस पर चल कर लोगों से बात भी कर रहे थे.
अक्षय कुमार ने नीचे खड़े फैन्स की भीड़ से यह तक कहा कि अगर वह गिरें तो वह सब उन्हें कैच कर ले. अक्षय जरा सी जगह पर बेखौफ खड़े मुस्कुरा रहे थे.
वहीं अक्षय और हुमा ने 'चुरा के दिल मेरा, गोरिया चली' पर डांस भी किया.यह सुपरहिट गाना अक्षय और शिल्पा शेट्टी पर फिल्माया गया था.
अक्षय ने स्टूडेंट्स के साथ ली सेल्फी ली और टि्वटर पर तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा 'Love Love Love you guys for the warmest welcome 🙏🏻Amity Noida thank you for a Jolly good time!See you at the movies this Friday! #JollyLLB2'
इसी के साथ अक्षय और हुमा ने एमेटी यूनिवर्सिटी के लॉ स्टूडेंट्स के साथ तस्वीर ली और उन्हें उनके अच्छे भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं.
अक्षय कुमार अपने केजुअल लुक में नजर आए. उन्होंने ग्रे कलर की शर्ट ,ब्लैक जीन्स, और शेड्स लगाए हुए थे.
वहीं दूसरी ओर हुमा कुरैशी वाइट ड्रेस में नजर आईं.
अक्षय कुमार की फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' 10 फरवरी को रिलीज हो रहीं है.
Pictures- Yogen Shah/Twitter