Advertisement

मनोरंजन

इस एक्ट्रेस ने दिलवाई थी अक्षय को बॉलीवुड में एंट्री, दोनों का था अफेयर

aajtak.in
  • 29 मई 2017,
  • अपडेटेड 1:38 PM IST
  • 1/12

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार का नाम बहुत सी अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुका है फिर वो चाहे प्रियंका चोपड़ा हों या रवीना टंडन. लेकिन इनके अलावा भी एक ऐसी एक्ट्रेस है जिसके साथ अक्षय का अफेयर रह चुका है. जानें- कौन है वो अभिनेत्री.

  • 2/12

अक्षय को बॉलीवुड का केसेनोवा कहा जाता रहा है. उनका अफेयर प्रियंका चोपड़ा के अलावा और भी कई अभिनेत्रियों के साथ रहा है.

  • 3/12

इसके अलावा अक्षय का अफेयर एक ऐसी अभिनेत्री के साथ भी रहा है जो फेमिना मिस इंडिया इंटरनेशनल रह चुकी हैं.

Advertisement
  • 4/12

हम बात कर रहे हैं अभिनेत्री पूजा बत्रा की. कहा जाता है कि अक्षय इन सभी बॉलीवुड अभिनेत्रियों से पहले पूजा को डेट करते थे.

  • 5/12

मीडिया खबरों के मुताबिक अक्षय को पूजा की वजह से ही बॉलीवुड में एंट्री मिली थी.

  • 6/12

जब अक्षय पूजा को डेट करते थे उस समय पूजा मॉडलिंग करती थीं और अक्षय को तब तक बॉलीवुड में एंट्री नहीं मिली थी. अक्षय पूजा के साथ बॉलीवुड की पार्टियों में जाया करते थे.

Advertisement
  • 7/12

इसके बाद अक्षय को बॉलीवुड में एंट्री मिली.

  • 8/12

इसके बाद अक्षय को बॉलीवुड में सफलता मिल गई और दोनों अलग हो गए.

  • 9/12

साल 2001 में अक्षय ने अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना से शादी कर ली. अक्षय और ट्विंकल के 2 बच्चे भी हैं.

Advertisement
  • 10/12

साल 2002 में पूजा ने ऑरथोपिडिशियन सर्जन डॉक्टर सोनू आहलूवालिया से शादी कर ली. लेकिन ये शादी लंबे समय तक नहीं चल सकी और साल 2011 में दोनों का तलाक हो गया.

  • 11/12

बता दें कि पूजा बत्रा की फिल्म 'मिरर गेम' जल्द ही रिलीज होने वाली है. फिल्म 2 जून को रिलीज होगी.

  • 12/12

हाल ही में अक्षय पूजा की फिल्म 'मिरर गेम' की स्क्रीनिंग में भी पहुंचे.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement