Advertisement

मनोरंजन

क्या अक्षय को इस मामले में टक्कर दे पाएंगे रणबीर कपूर...

aajtak.in
  • 30 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 5:05 PM IST
  • 1/9

बॉलीवुड में एक ही फिल्म में मल्टीपल रोल निभाना काफी कठिन काम है. इंडस्ट्री में बहुत से ऐसे कलाकार हैं जो फिल्म में दो से ज्यादा रोल निभाते नजर आए हैं. अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म  '2.0' में अक्षय 12 किरदारों में नजर आएंगे.

आइए देखें, अक्षय के अलावा और कौन से कलाकार मल्टीपल रोल में नजर आएं हैं...

  • 2/9

लगता है रणबीर कपूर भी अक्षय की राह पर चल रहे है. संजय दत्त पर बन रही बायोपिक में रणबीर कपूर 6 रोल निभाते नजर आएंगे.

  • 3/9

फिल्म 'नई दिन नई रात' में संजीव कपूर 9 किरदारों में दिखाई दिए थे.

Advertisement
  • 4/9

प्रियंका ने एक नहीं बल्कि दो फिल्मों में मल्टीपल रोल निभाए थे. फिल्म 'वॉट्स योर राशि' में प्रियंका चोपड़ा 12  अलग किरदारों में दिखी थीं.

  • 5/9

फिल्म '7 खून माफ' में प्रियंका सात किरदारों में दिखाई दी थीं.

  • 6/9

एम. एफ. हुसैन द्वारा निर्देशित फिल्म 'गज गामिनी' में माधुरी दीक्षित ने 5 रोल प्ले किए थे.

Advertisement
  • 7/9

फिल्म 'दशावतारम' में कमल हसन दस किरदारों में दिखाई दिए थे.

  • 8/9

फिल्म 'पहला पहला प्यार' में कादर खान 5 अलग किरदारों में नजर आए थे.

  • 9/9

फिल्म 'हद कर दी आपने' में गोविंदा 6 अलग रोल निभाते दिखाई दिए थे.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement