Advertisement

मनोरंजन

रीयल लाइफ पर बनी अक्षय की नेशनल अवॉर्ड देने वाली ये फिल्म 'रुस्तम'

aajtak.in
  • 07 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 3:58 PM IST
  • 1/9

अक्षय कुमार काे फिल्म 'रुस्तम' के लिए नेशनल अवॉर्ड से नवाजा जाएगा, जानें इस फिल्म के बारे में खास 10 बातें ...

  • 2/9

'रुस्तम' फिल्म को विपुल के. रावल ने लिखा है. विपुल ने यह स्क्रिप्ट 'बेबी', 'ए वेडनेस डे' और 'स्पेशल 26' जैसी फिल्म बनाने वाले नीरज पांडे को सुनाई. नीरज ने तुरंत इस पर फिल्म बनाने का निर्णय लेते हुए अपने प्रिय अभिनेता अक्षय कुमार को लीड रोल के लिए चुन लिया.

  • 3/9

फिल्म के लेखक विपुल के. रावल एक्स-नेवी मैन रह चुके हैं. शूटिंग के दौरान उनका अनुभव काम आया और अक्षय को अपनी भूमिका निभाने में उन्होंने काफी सहायता की.

Advertisement
  • 4/9

रुस्तम का निर्देशन टीनू सुरेश देसाई ने किया है. यह बतौर निर्देशक उनकी पहली फिल्म है.

  • 5/9

15 अगस्त वाले सप्ताह में 'रुस्तम' को प्रदर्शित करने का निर्णय इसलिए लिया गया क्योंकि निर्माता-निर्देशक का मानना है कि इस सप्ताह में लोगों की देशभक्ति हिलोरे मारती हैं और फिल्म की थीम भी कुछ इसी तरह की है.

  • 6/9

इलियाना डीक्रूज के साथ पहली बार अक्षय कुमार कोई फिल्म कर रहे हैं.

Advertisement
  • 7/9

रुस्तम 65 करोड़ रुपये में बन कर तैयार हुई है. 20 करोड़ रुपये प्रिंट्स और प्रचार पर खर्च किए गए हैं. इस तरह से फिल्म की कुल लागत 85 करोड़ रुपये हो गई है.

  • 8/9

'रुस्तम' में ऐसा क्या खास है जो 'रुस्तम' के हीरो यानी अक्षय कुमार को बेस्ट एक्टर का मेटीरियल बनाते हैं. फिल्म में लीड सितारों की एक्टिंग के अलावा दमदार डायलॉग भी ध्यान खींचते हैं.

  • 9/9

नानावटी केस इतना दिलचस्प रहा कि कई फिल्में बनीं, किताबें लिखी गई. 1963 में आई ‘ये रास्ते हैं प्यार के’ और ‘अचानक’. सलमान रूश्दी जैसे बड़े राइटर्स ने ‘मिडनाइट्स चिल्ड्रन’ में इस इंसीडेंट पर अपनी किताब में एक चैप्टर लिखा. अक्षय कुमार की फिल्म ‘रुस्तम’ भी पूरी तरह से नानावटी केस पर बेस्ड है.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement