Advertisement

मनोरंजन

बहन अलका को सपोर्ट करते हैं अक्षय कुमार, लेकिन उनकी शादी से थे नाराज

aajtak.in
  • 07 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 9:23 AM IST
  • 1/10

ये है अक्षय कुमार की बहन अलका भाटिया. अलका भी अक्षय के परिवार के बाकी सदस्यों की तरह लाइमलाइट से दूर रहती हैं.

  • 2/10

लेकिन रक्षाबंधन के मौके पर भाई-बहन की ये जोड़ी कोई न कोई संदेश जरूर देती है. इस बार एक वीडि‍यो के जरिए ये सिखा रहे हैं कि भाई अपनी बहनों की रक्षा तो करें लेकिन उनको मजबूत भी बनाएं ताकि अपनी लड़ाई वे खुद लड़ने में सक्षम हों.

  • 3/10

अक्षय कुमार अपनी बहन के क्लोज माने जाते हैं और कुछ मौकों पर उन्होंने इस बात का जिक्र भी किया है. लेकिन एक बात पर वह अपनी बहन से खासे नाराज थे.

Advertisement
  • 4/10

ये मौका था अक्षय कुमार की बहल अलका की शादी का. दरअसल अलका ने खुद से 15 साल बड़े बिजनेसमैन सुरेंद्र हीरानंदानी से शादी रचाई है. ये शादी 2012 में हुई थी.

  • 5/10

दोनों के उम्र के इस अंतर को लेकर अक्षय कुमार और उनका परिवार खुश नहीं था.

  • 6/10

अक्षय की फैमिली की ओर से इस शादी का विरोध किया गया था.

Advertisement
  • 7/10

सुरेंद्र 2011 में पहली पत्नी प्रीती से तलाक ले चुके थे. इस शादी से उनकी एक बेटी भी है जिसकी शादी अलका और उनकी शादी से पहले ही हो गई थी.

  • 8/10

इन्हीं वजहों से अक्षय ने इस शादी का खुलकर विरोध किया था.

  • 9/10

हालांकि बाद में सब सेटल हो गया और इस शादी में अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने भाई-भाभी वाली तमाम रस्में और जिम्मेदारियां बखूबी निभाई थीं.

Advertisement
  • 10/10

अक्षय की बहन अलका ने फिल्म फुगली को प्रोड्यूस भी किया था लेकिन यह असफल रही थी.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement