Advertisement

मनोरंजन

एक ही शो पर पहुंचे शाहरुख और अक्षय कुमार, हुआ ये धमाल

aajtak.in
  • 02 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST
  • 1/12

अक्षय और शाहरुख खान अपनी अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए हाल ही में एक रियलिटी शो में नजर आए. हालांकि दोनों सितारे अलग अलग ही पहुंचे थे लेकिन मस्ती दोनों ने बराबर की.

  • 2/12

शो का सबसे फनी मूमेंट तब आया जब एक कंटेस्टेंट ने शाहरुख खान को अपनी गोद में बैठा लिया. वैसे ये दोनों शो सा रे गा मा पा लिटल चैम्प्स में पहुंचे थे.

  • 3/12

अक्षय कुमार तो इस शो में टॉयलेट एक प्रेम कथा के प्रमोशन के लिए आए थे. लिहाजा उनकी हरकतें भी कुछ ऐसी ही थी.

Advertisement
  • 4/12

वहीं स्टेज पर रखी गई टॉयलेट सीट पर बैठकर भी अक्षय ने कंटेस्टेंट्स से खूब बातें कीं.

  • 5/12

इसी पर उनको एक छोटे उस्ताद का आशीर्वाद भी मिल गया. तो क्या हम फिल्म हिट मानें!

  • 6/12

हिमेश रेशमिया के साथ अक्षय कुमार मस्ती करते दिखे.

Advertisement
  • 7/12

वहीं ये कंटेस्टेंट भी स्टेज पर रखी गई टॉयलेट सीट पर बैठ कर फनी एक्ट करता दिखा.

  • 8/12

हिमेश रेशमिया भी स्टेज पर रखी टॉयलेट सीट का क्रेज छोड़ नहीं पाए और तस्वीर आप देख ही रहे हैं...

  • 9/12

वहीं शाहरुख स्टेज पर डांस धमाल के मूड में दिखे. कंटेस्टेंट्स की मम्म‍ियाें ने तो इसे खूब एंजॉय किया.

Advertisement
  • 10/12

वे शाहरुख की फिल्मों के गानों पर उनके साथ ठुमकती दिखीं.

  • 11/12

बच्चों के बीच शाहरुख का ये फेस रिएक्शन तो यही बताता है कि वे शो को कितना एंजॉय कर रहे थे.

  • 12/12

शाहरुख खान के साथ जब हैरी मेट सेजल के डायरेक्टर इम्त‍ियाज अली भी शो पर मौजूद थे. Pics: Yogen Shah

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement