सोशल मीडिया पर एक टीनएजर की आकर्षक तस्वीर वायरल हो रही है. यह कोई और नहीं, बल्कि सुपरस्टार अक्षय कुमार के बेटे आरव हैं. आरव 15 साल के हो गए हैं. वे 15 सितंबर, 2002 को जन्मे थे. इस मौके पर अक्षय ने अपने बेटे की एक आकर्षक तस्वीर टि्वटर और इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इसे देखकर लग रहा है कि आरव उभरते हुए बॉलीवुड स्टार हैं.
अक्षय ने इस तस्वीर के साथ लिखा है, मैंने तुमसे पेड़ पर चढ़ने से लेकर वीडियो कॉल बनाना तक सीखा है. मेरे सबसे पसंदीदा ह्यूमन बीइंग को जन्मदिन की शुभकामनाएं.
अकसर अक्षय अपने बेटे के साथ मस्ती करते नजर आते हैं. आरव भी अपने पिता की तरह की मार्शल आर्ट्स में दिलचस्पी रखते हैं. वे कराते में फर्स्ट डिग्री ब्लैक बेल्ट हैं.
आरव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिल चुके हैं. पीएम की आरव के कान मरोड़ने वाली तस्वीर काफी वायरल हुई थी. पीएम ने आरव को गुड बॉय बताया था.
आरव फीचर्स और कॉम्प्लेक्शन के मामले में किसी हॉलीवुड चाइल्ड एक्टर की तरह दिखते हैं. वे अपने पिता की तरह ही लंबे और आकर्षक हैं.