Advertisement

मनोरंजन

कपिल के शो पर बद्री ने अपनी दुल्हनिया के साथ मनाई होली...

aajtak.in
  • 20 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST
  • 1/13

होली पर इस बार होगा आलिया भट्ट और वरुण धवन की 'ब्रदीनाथ की दुल्हनिया' का धमाल.लेकिन उससे पहले इस जोड़ी का रंग दिखा कपिल शर्मा के शो पर.

  • 2/13

ब्लू और फ्लोरल ड्रेस के इस कॉम्बिनेशन में आलिया बेहद क्यूट लग रही थीं.

  • 3/13

वहीं, वरुण धवन तो फिल्म के किरदार बद्री के लुक में ही पहुंचे.

Advertisement
  • 4/13

बता दें कि शो की शूटिंग के दौरान कपिल शर्मा फेसबुक लाइव भी गए थे .फेसबुक लाइव के दौरान ऑडियंस को एंटरटेन करने के लिए आलिया और वरुण ने अपने फैन्स के लिए गाना भी गाया.

  • 5/13

डांस के दौरान वरुण ने आलिया को गोद में उठाया, ठीक वैसे ही जैसे उन्होंने फिल्म के टाइटल ट्रैक में उनको लिफ्ट किया था.

  • 6/13

शो की शान डॉक्टर मशहूर गुलाटी यानी सुनील ग्रोवर ने भी शो पर काफी मस्ती की और आलिया को अपने अंदाज में थोड़ा परेशान भी किया...

Advertisement
  • 7/13

इसी  दौरान डॉ. गुलाटी बने सुनील गधे पर बैठे भी नजर आए.

  • 8/13

शो पर उनकी फिल्म के सुपर हिट गाने जैसे तम्मा तम्मा और बद्री की दुल्हनिया पर सबने काफी डांस किया.

  • 9/13

वहीं होली के रंग भी शो पर बिखरे...

Advertisement
  • 10/13

रिंकू भाभी और उनकी देवरानी यानी बंपर ने सब को होली के रंग में रंग दिया. वरुण को तो उन्होंने जमकर रंग लगाया.

  • 11/13

वहीं आलिया पिचकारी लिए होली खेलते नजर आईं...

  • 12/13

शो के अंत में सबने साथ में सेल्फी भी ली. बता दें कि यह एपिसोड होली के मौके पर प्रसारित होगा.

  • 13/13

अब ये तस्वीर देखकर तो लग रहा है कि कपिल के शो का यह होली स्पेशल ऐपिसोड बेहद रंगीन होने वाला है.


Pictures-Yogen Shah

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement