वरुण धवन और आलिया भट्ट की अगली फिल्म 'बदरीनाथ की दुल्हनिया' का फर्स्ट लुक जारी हो गया है. इस लुक को वरुण धवन ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
फिल्म 'बदरीनाथ की दुल्हनिया' के पहले जारी हुए पोस्टर में आलिया और वरुण का देसी अवतार नजर आया था और इस लेटेस्ट लुक में दोनों की कैमिस्ट्री वेस्टर्न आउटफिट में भी कमाल लग रही है.
वरुण धवन ने इस फिल्म की सिंगापुर में शूटिंग के दौरान क्लिक की गई तस्वीरें भी शेयर की हैं.
सिंगापुर में शूटिंग से ब्रेक लेकर फुर्सत में वरुण धवन.
'बदरीनाथ की दुल्हनिया' के सेट से आलिया भट्ट की एक तस्वीर. फिल्म 'बदरीनाथ की दुल्हनिया' फिल्म 'हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया' का सीक्वल हैं. इस फिल्म को शशांक खेतान डायरेक्ट कर रहे हैं.