हमेशा अपनी फिल्मों के जरिए सुर्खियां बटोरने वाली एक्ट्रेस आलिया भट्ट आजकल अलग कारणों से खबरों में बनी हुई हैं. उन्होंने कुछ दिन पहले इस बात का जिक्र किया था कि उनकी बहन शाहीन भट्ट काफी लंबे समय तक डिप्रेशन का शिकार रही हैं.
अब इसी सिलसिले में एक ईवेंट में आया था पूरा भट्ट परिवार जहां आलिया भट्ट के साथ उनकी बहन शाहीन भट्ट, पूजा भट्ट, पिता महेश भट्ट और मां सोनी रजदान देंखी गई.
ईवेंट में शाहीन भट्ट ने खुलकर बताया कि वो किस तरीके से डिप्रेशन से लड़ी. सिर्फ यही नहीं शाहीन ने इस बात पर भी जोर दिया कि समाज में डिप्रेशन को लेकर कई सारी गलत धारणाएं बनी हुई हैं जिन्हे दूर करना जरूरी है.
याद दिला दें, कुछ दिन पहले आलिया भट्ट भी अपनी बहन शाहीन भट्ट को लेकर काफी भावुक हो गई थीं. उन्हें इस बात की काफी तकलीफ थी कि एक बहन होने के बावजूद वो शाहीन का दर्द नहीं समझ पाईं.
उन्होंने बताया था ' एक बहन के नाते मुझे बहुत दुख हुआ. मैंने शायद उन्हें समझने की ठीक से कोशिश ही नहीं की. लेकिन मेरा हमेशा से ये विश्वास रहा है कि वो एक बहुत ही उम्दा इंसान हैं. ये सच है कि शाहीन को खुद ऐसा कभी महसूस नहीं हुआ और शायद मुझे भी इसी बात की ही तकलीफ है.'
बता दें, आलिया भट्ट की बहुन शाहीन भट्ट ने डिप्रेशन पर किताब लिखी है I have never been unhappier. उस किताब में उन्होंने बताया है कि वो किस तरीके से डिप्रेशन से जूझती रहीं.
उस किताब को पढ़कर आलिया को भी इस बात की जानकारी मिली और तभी से वो लगातार अपनी बहन की तकलीफ को लेकर काफी मुखर हो चली हैं.
कार्यक्रम की बात करे तो पूरे भट्ट परिवार ने साथ में कई सारी तस्वीरें खिचवाईं. एक जगह आलिया खूबसूरत पैनसूट में नजर आई तो वहीं पूजा भट्ट भी इंडो वेस्टन लुक में खूब जंची. ईवेंट की स्टार शाहीन भट्ट भी वेल्वेट ब्लू पैनसूट में काफी खूबसूरत दिखीं.