Advertisement

मनोरंजन

बुरका पहनकर रिक्शे की सवारी, जानिए किसलिए आलिया ने किया ऐसा?

aajtak.in
  • 08 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:23 PM IST
  • 1/5

आलिया भट्ट आजकल मेघना गुलजार की आने वाली फिल्म 'राजी' की शूटिंग कर रही हैं. यह फिल्म हरिंदर सिक्का की किताब 'कॉलिंग सहमत' पर आधारित है. फिल्म में आलिया के ओपोजिट विकी कौशल हैं.
Picture:Instagram/sidlia_feeds

  • 2/5

आलिया फिल्म में कश्मीरी लड़की की भूमिका में हैं, जिसकी शादी पाकिस्तानी आर्मी ऑफिसर से हुई है. यह इन्टेलिजेंस थ्रिलर फिल्म साल 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान की लड़ाई के समय की है.
Picture:Instagram/sidlia_feeds

  • 3/5

आलिया फिल्म की शूटिंग के दौरान बुरका पहने नजर आईं. यह रोल आलिया के कंफर्ट जोन से बाहर का है.
Picture:Instagram/nitinjain_n.j

Advertisement
  • 4/5

आलिया ने अपने रोल के बारे में कहा- मैं झूठ नहीं बोलूंगी. यह रोल बहुत चैलेंजिंग है. फिल्म की शूटिंग चल रही है और अभी भी शूटिंग खत्म होने में एक महीना बचा है. हम नॉन-स्टॉप फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं.

  • 5/5

आलिया ने आगे कहा- शूटिंग का अनुभव बहुत अच्छा है. मैं अभी पटियाला में शूटिंग कर रही हूं. आउटडोर शूटिंग करना बहुत अच्छा होता है क्योंकि आप सारी एनर्जी फिल्म में लगाते हैं.
Picture:Instagram/aliabhattt_fanclub

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement